नई दिल्लीः एम्स के मुख्य अस्पताल में पहले की तरह रूटीन सर्जरी करने के लिए सभी ऑपरेशन थिएटर का संचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन कर्मचारियों ने कहा कि एम्स में कर्मचारी कम हैं और नर्सिंग कर्मचारियों ने सेवाएं देने से इंकार कर दिया. जिसके वजह से 2 घंटे तक मुख्य अस्पताल के सभी ऑपरेशन थिएटर बंद रहे.
बता दें कि इसकी वजह से मरीजों को सर्जरी के लिए इंतजार भी करना पड़ा. बाद में ऑपरेशन थिएटर के फैकल्टी प्रभारी द्वारा स्टाफ से बातचीत करके कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस लौटाया गया. तब जाकर ऑपरेशन थिएटर को दोबारा शुरू हो पाया. एम्स के मुख्य असपताल में 12 ऑपरेशन थिएटर हैं.
यह भी पढ़ेंः- अंगदान के लिए दिल्ली से गढ़ गंगा तक 200 किलोमीटर की साइकिल राइड
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक कुछ दिन पहले तक 50 फीसदी ऑपरेशन थिएटर संचालित किए जा रहे थे. इस वजह से कम संख्या में ऑपरेशन हो रहा था अब कुछ दिन पहले से सभी ऑपरेशन थिएटर खोल दिए गए हैं. जबकि कोरोना के मरीजों की संख्या बहुत कम होने के बावजूद सर्जिकल वार्ड में कर्मचारियों पर दबाव बढ़ गया है.