नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र इलाके से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां निर्माण सामग्री को लेकर दो भाई आपस में भिड़ गए. इस झगड़े में एक भाई की हत्या कर दी गई. आरोप है कि भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर भाई पर हमला कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार जैतपुर इलाके में सोमवार दोपहर निर्माण सामग्री के बंटवारे को लेकर भाईयों के बीच हुए झगड़े में एक की मौत हो गई. मृतक के भाई और भतीजों पर उसकी पिटाई करने और चाकू गोद कर उसकी हत्या का आरोप है. मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची जैतपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेकर हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी मृतक के भाई प्रमोद और उसके दो बेटों आशीष और वरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि मृतक 55 वर्षीय अशोक कुमार अपने परिवार के साथ आली गांव बदरपुर इलाके में रहते थे. दोनों भाईयों का पैतृक घर और प्रॉपर्टी जैतपुर थाना क्षेत्र के एन ब्लॉक सौरभ विहार में भी है. सोमवार को मृतक अशोक सौरभ विहार स्थित अपनी प्रॉपर्टी पर गए थे. जहां सोमवार दोपहर करीब 2.12 बजे प्रमोद और अशोक में झगड़ा हो गया. दोनों के बच्चे भी मौके पर आ गए.
अशोक के बेटे अरुण कुमार का आरोप है कि प्रमोद और उसके बेटों ने उसकी और उसके पिता की जमकर पिटाई की. पिटाई के दौरान उसके चाचा प्रमोद ने उसके पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे वो नीचे गिर गए और उसके बाद उसके चचेरे भाईयों आशीष और वरुण ने भी उसके पिता पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल अशोक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने घायल अशोक को मृत घोषित कर दिया.