नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सनोज के रूप में हुई है. जिसके पास से 240 क्वार्टर शराब बरामद की गई है. वहीं एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है.
पुलिस को मिली थी जानकारी
डीसीपी साउथ ईस्ट आर पी मीणा ने बताया कि गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में बढ़ती शराब तस्करी को देखते हुए टीम बनाई गई. जिसके बाद पुलिस टीम को 17 जून को गुप्त सूचना मिली, जिसमें एक व्यक्ति के बारे में बताया गया कि वह शराब की तस्करी के लिए गोविंदपुरी थाने इलाके में आने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को तुगलकाबाद गांव से हिरासत मे लेकर उसके बैग की तलाशी ली, तो उसमें शराब बरामद हुई है. जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल इस पूरे मामले में गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही हैं.