नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा दिवस के रूप में मना रही है. इस उपलक्ष्य में देशभर में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग कार्यक्रम करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी कार्यक्रम किया जा रहा है. नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने के लिए पूजा पाठ और हवन का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही जगह-जगह ब्लड डोनेशन कैंप, अस्पतालों में फल वितरण सहित अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
दिल्ली के कालकाजी में स्थित जहां झुग्गी वहां मकान के तहत बनाए गए फ्लैट के प्रांगण में रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना को लेकर हवन का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ ही दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से सत्ता में आए हैं, तब से लगातार देश में जनहित के कार्य कर रहे हैं और विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. दीनदयाल उपाध्याय जी की मुहिम के तहत अंतिम व्यक्ति तक विकास और सुविधाएं पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके जन्मदिवस पर भी जनहित के कार्य किये जा रहे हैं. भाजपा के नजर में सत्ता भोग की चीज नहीं है, बल्कि यह जनता की सेवा का माध्यम है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पर्व मनाने का ऐलान किया है और इन 15 दिनों तक भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग जनहित और जन सेवा के कार्य करेंगे.