नई दिल्ली: जामिया के बाद शाहीन बाग़ में भी प्रदर्शन स्थल पर गोली चलाई गई. जिसको लेकर NSUI की जेएनयू इकाई ने इस घटना की निंदा की और इसका विरोध करते हुए बीजेपी और आरएसएस के पुतले फूंके.
बता दें कि एनएसयूआई की जेएनयू इकाई के कार्यकर्ताओं ने शाहीन बाग में चली गोली का विरोध करते हुए बीजेपी और आरएसएस के पुतले फूंकें. वहीं इस पूरे मामले को लेकर एनएसयूआई के जेएनयू इकाई के इंचार्ज सनी मेहता ने कहा कि यह देश नेहरू, गांधी और अम्बेडकर के सिद्धान्तों पर चलने वाला देश है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो हिंसा को बढ़ावा देकर इन सिद्धांतों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
वहीं जेएनयू छात्र संघ के सदस्य विष्णु प्रसाद ने कहा कि जहां महिलाएं पिछले 50 दिनों से लगातार धरने पर बैठी हैं, वहां इस तरह से गोली चलाना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि हिंसा करके कुछ लोग हमारे देश को बर्बाद करने पर तुले हैं. ऐसे में यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम संविधान की रक्षा करें.