ETV Bharat / state

Noida Crime: निर्माणाधीन साइटों से चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद - नोएडा पुलिस की ताजा खबर

नोएडा पुलिस ने निर्माणाधीन साइटों से चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है.

शातिर चोर गिरफ्तार
शातिर चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 7:26 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख पुलिस ने बंद निर्माणाधीन साइटों में लोहे की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में गिरोह के दो शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान विपिन कुमार और हिमांशु के तौर हुई है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इनके कब्जे से 8 गाटर फर्मा, 5 पिलर फर्मा, कॉलम प्लेट, 8 अन्य कॉलम फर्मा सहित एलुमिनियम बरामद किया है.

बिसरख पुलिस ने पतवारी गांव निवासी हिमांशु को न्यू टाउन सोसायटी के अंडर कंस्ट्रक्शन साइट से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने साइड से चोरी होने वाला लोहे का सामान भी बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 6 लोगों के द्वारा बंद पड़े कंस्ट्रक्शन में लगी सेट्री न्यू टाउन सोसायटी टैक्स जौनपुर से सामान चोरी किया था. इस मामले में अन्य साथी विक्रम, प्रभाकर और मुस्तफा फरार हो गए. पुलिस फरार चोरों की तलाश कर रही है.

दूसरा मामला: सूरजपुर पुलिस ने शनिवार को मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी कैलाशपुर निवासी नवीन को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बीती 18 जुलाई को अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पड़ोसी अनिल और नवीन के साथ मारपीट की थी. इस घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई थी. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

घायल हुए पीड़ितों से मामले की शिकायत के बाद सूरजपुर पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं उसके अन्य साथी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: नोएडा: केंद्रीय गृह सचिव के रिश्तेदार के घर लाखों की चोरी, हरकत में आला अधिकारी

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर दुकानदार के साथ की लूटपाट

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख पुलिस ने बंद निर्माणाधीन साइटों में लोहे की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में गिरोह के दो शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान विपिन कुमार और हिमांशु के तौर हुई है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इनके कब्जे से 8 गाटर फर्मा, 5 पिलर फर्मा, कॉलम प्लेट, 8 अन्य कॉलम फर्मा सहित एलुमिनियम बरामद किया है.

बिसरख पुलिस ने पतवारी गांव निवासी हिमांशु को न्यू टाउन सोसायटी के अंडर कंस्ट्रक्शन साइट से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने साइड से चोरी होने वाला लोहे का सामान भी बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 6 लोगों के द्वारा बंद पड़े कंस्ट्रक्शन में लगी सेट्री न्यू टाउन सोसायटी टैक्स जौनपुर से सामान चोरी किया था. इस मामले में अन्य साथी विक्रम, प्रभाकर और मुस्तफा फरार हो गए. पुलिस फरार चोरों की तलाश कर रही है.

दूसरा मामला: सूरजपुर पुलिस ने शनिवार को मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी कैलाशपुर निवासी नवीन को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बीती 18 जुलाई को अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पड़ोसी अनिल और नवीन के साथ मारपीट की थी. इस घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई थी. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

घायल हुए पीड़ितों से मामले की शिकायत के बाद सूरजपुर पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं उसके अन्य साथी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: नोएडा: केंद्रीय गृह सचिव के रिश्तेदार के घर लाखों की चोरी, हरकत में आला अधिकारी

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर दुकानदार के साथ की लूटपाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.