नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी स्कूल संचालक है. वह महिला को महीनों तक ब्लैक मेल कर दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला की शिकायत पर थाना बीटा दो पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा स्थित एक स्कूल संचालक मोहित नागर ने स्कूल में तैनात अध्यापिका को अपने ऑफिस में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने पीड़ित महिला की अश्लील वीडियो भी बना ली. इसी वीडियो के कारण आरोपी ने महिला का महीनों तक शारीरिक शोषण किया. साथ ही महिला को पति व बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी को चुहडपुर गोल चक्कर के अंडरपास पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसका सिग्मा 3 में प्राइवेट स्कूल है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने अश्लील वीडियो के आधार पर महिला को काफी समय तक ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण किया.
आरोपी द्वारा लगातार दी जा रही धमकी के बाद महिला ने परेशान होकर स्कूल से रिजाइन भी दे दिया. उसके बाद भी आरोपी द्वारा लगातार फोन पर धमकी दिया जा रहा था. इसके बाद पीड़िता के पति ने महिला से परेशान होने का कारण पूछा. तब महिला ने उसे पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत बीटा दो पुलिस से की. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: