नई दिल्ली/नोएडा: बिसरख थाना पुलिस ने शातिर लुटेरों के गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. (Noida Police arrested five vicious robbers) पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल व स्कूटी सहित अवैध हथियार बरामद किए हैं. यह लोग चोरी के वाहनों से ही लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.
ग्रेटर नोएडा में लगातार मोबाइल लूट व मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी, जिसको लेकर पुलिस उस गिरोह की तलाश कर रही थी जो क्षेत्र में इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है. शुक्रवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्कूटी और मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों को चेकिंग के लिए रोका. जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की और मोटरसाइकिल स्कूटी की जांच की तो पता चला कि यह दोनों ही वाहन चोरी के हैं.
इसके बाद पुलिस इन लोगों को पकड़कर थाने ले आई. इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसके बाद इन लोगों ने बताया कि यह लोग क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. पहले यह वाहन चोरी करते थे और फिर उसके बाद उन चोरी के वाहनों से ही सुनसान इलाकों पर लोगों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. लोगों को डराने के लिए यह अवैध हथियार भी अपने पास रखा करते थे.
ये भी पढ़ें: पंजाब का आर्म्स सप्लायर दिल्ली में हथियारों के साथ गिरफ्तार
बिसरख पुलिस ने इस दौरान अजय, सुधांशु, यशपाल, अनुज और आकाश को गिरफ्तार किया है. यह लोग गिरोह बनाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, तमंचा कारतूस व अन्य सामान बरामद किया है.
बिसरख थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि लुटेरों के गिरोह के पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. यह क्षेत्र में चोरी के वाहनों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. यह लोग ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में काफी सक्रिय थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप