नई दिल्ली: किसानों के आंदोलन को देखते हुए राजधानी दिल्ली में दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं को सील किया जा रहा है. इसी कड़ी में कालिंदी कुंज बॉर्डर पर नोएडा से दिल्ली की ओर आने वाले ट्रैफिक को भी पुलिस द्वारा रोककर सड़क सील कर दी गई है.
नोएडा से दिल्ली की ओर आने वाली सड़क सील
नोएडा से दिल्ली के तरफ आने वाली रोड को पुलिस ने सील कर दिया गया है. जिसकी वजह से यहां गाड़ियों का जाम लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि किसान महामाया फ्लाईओवर के पास तक पहुंचे हैं, जिसके बाद दिल्ली पुलिस के द्वारा कालिंदी कुंज बॉर्डर पर नोएडा से दिल्ली की तरफ आने वाले ट्रैफिक को रोका गया है. कालिंदी कुंज पर नोएडा से दिल्ली की तरफ आने वाले सड़क पर पुलिस बैरिकेड लगा दी गई हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. जिसमें दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवान भी शामिल हैं. हालांकि इस दौरान छोटी गाड़ियों को डाइवर्ट कर निकाला जा रहा है.
बॉर्डर सील होने से लगा लंबा जाम
नोएडा से दिल्ली की सीमा कालिंदी कुंज के पास मिलती है और यहीं किसानों के आंदोलन को देखते हुए बुधवार दोपहर के बाद नोएडा से दिल्ली की तरफ आने वाली सड़क को बंद किया गया है. इसके बाद कालिंदीकुंज बॉर्डर के आसपास लंबा जाम देखने को मिल रहा है.