नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले की जैतपुर थाना पुलिस ने घरों में घुसकर चोरी करने वाले एक ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा हैं कि आरोपी दिन में ऑटो चलाकर इलाके की रेकी करता था और रात में घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी की पहचान संजय के रूप में की गई है.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि एक जनवरी को जैतपुर के सौरभ विहार इलाके से पुलिस को सूचना मिली कि घर में चोरी कर रहे एक युवक को पकड़ लिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपने घर में एक एनजीओ चलाते हैं. सोमवार रात में उन्हे घर में किसी व्यक्ति के घुसने की जानकारी हुई. इस दौरान उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से घर में घुसे युवक को पकड़ लिया. आरोपी के पास से कंप्यूटर सीपीयू और प्रिंटर बरामद किया गया है. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश, पुलिसकर्मी की हत्या में था आरोपी
नशे की लत की वजह से करता था चोरी
पुलिस पूछताछ में आरोपी संजय ने बताया कि वह गलत संगत की वजह से नशे का सेवन करने लगा और वह अपने ऑटो ड्राइविंग के काम से अपने जरूरत उतना पैसा नहीं कमा पा रहा था. जिसके बाद उसने जल्द पैसा कमाने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू किया. फिलहाल इस पूरे मामले में इसके अन्य साथी की पुलिस तलाश कर रही है.