नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के साइबर सेल की पुलिस टीम ने गुरूग्राम कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है.
बिना पासपोर्ट और वीजा के रह रहा था शख्स
साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी चिन्मय बिसवाल के अनुसार सूचना के आधार पर दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके से इब्राहिम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जब शख्स को हिरासत में लेकर डॉक्यूमेंट मांगे तो यह पासपोर्ट और वीजा पुलिस को नहीं दिखा पाया.
करता था ऑनलाइन फ्रॉड
जांच में पता चला है कि इब्राहिम ओनगिडे दिल्ली की विश्वकर्मा कॉलोनी मे रह रहा था. वह इंडिया 2013 में आया था और जल्द पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन फ्रॉड के धंधे में जुड़ गया था. आरोपी नाइजीरियन ने मणिपुर की रहने वाली महिला से शादी भी कर रखी हैं.
नाइजीरियन के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इसकी सूचना संबंधित थाने को दे दी है जिस केस में इसको कोर्ट के द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था.