नई दिल्ली /ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा शहर को स्वच्छ रखने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक सफाईगिरी मुहिम चलाई है. इस सफाईगिरी अभियान में प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी खुद सड़क पर उतर कर लोगों को जागरूक कर रही हैं. सीईओ का कहना है कि शनिवार के दिन प्राधिकरण के सभी अधिकारी एक गांव या सेक्टर का दौरा करते हैं. वहां जो भी कमी पाई जाती है, उसे तुरंत दुरुस्त किया जाता है. उनके साथ बैठकर वार्ता की जाती है कि अपने एरिया को स्वच्छ रखने के लिए प्राधिकरण का साथ दें. ये मुहिम काफी रंग ला रही है.
ये भी पढ़ें :-केजरीवाल और सिसोदिया ने स्कूलों में टैबलेट सप्लाई के लिए मांगी थी रिश्वत, पत्र के जरिए सुकेश का एक और आरोप
शनिवार को खुद करती हैं दौरा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि प्राधिकरण ने सफाईगिरी की एक अलग तरह की मुहिम चलाई है. इस मुहिम में प्रत्येक शनिवार को प्राधिकरण के अधिकारी सेक्टर और गांवों का दौरा करते हैं और वहां पर मौजूद समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते हैं. जिसके लिए प्राधिकरण दो तरह से काम करता है. जो समस्याएं जल्द समाप्त हो सकती हैं, उनके लिए प्राधिकरण के अधिकारी जल्द ही उनका निस्तारण करते हैं और जिन समस्याओं को खत्म करने के लिए किसी टेंडर की आवश्यकता होती है उसके लिए नए सिरे से काम शुरू किया जाता है.
ये भी पढ़ें :- शादी का झांसा देकर 3 साल तक किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज