ETV Bharat / state

चोरी के 12 लैपटॉप के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी - नई दिल्ली स्टेशन लैपटॉप चोरी

चोरी के 12 लैपटॉप के साथ नई दिल्ली जीआरपी थाने की पुलिस ने ट्रेन में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है.

new delhi grp police arrested two accused
चोरी के 12 लैपटॉप के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 1:17 AM IST

नई दिल्लीः जीआरपी थाने की पुलिस ने ट्रेन में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी के साथ एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही रेलवे पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के पास से ट्रेन में चुराए गए 12 लैपटॉप को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जोगेंदर और रिसीवर की पहचान ओमकार के रूप में की गई है. दोनों आरोपी पिछले 10 सालों से यूपी के साहीबाबाद में रह रहे थे. मूल रूप से दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के आसनसोल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

चोरी के 12 लैपटॉप के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

रेलवे पुलिस के डीसीपी हरेंद्र के सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर 2020 को शिव गंगा एक्सप्रैस से लेपटॉप चोरी के मामले में दिल्ली रेलवे पुलिस को शिकायत मिली थी. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की जांच करते हुए प्लेटफॉर्मों पर गस्त तेज कर दी गई. किसी भी संदिग्ध हरकत को देखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की भी कड़ी निगरानी की गई. इस दौरान जांच के दौरान ट्रेन के कोच में लैपटॉप बैग को ले जाते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया.

आरोपियों के पास से 12 लैपटॉप बरामद

आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया, जिसमें कॉन्स्टेबल विक्रांत और विकास को गस्त के लिए स्टेशन पर तैनात कर दिया गया. गस्त के दौरान टीम को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर नॉर्थ यार्ड में लैपटॉप बैग रखने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया. पुलिस को देखकर वह व्यक्ति तेजी से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर एक रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों के कब्जे से रेलवे पुलिस टीम ने 12 लैपटॉप बरामद किए.

आरोपी जोगिंदर ने बताया कि वह पिछले दो साल से अपराध में शामिल है. शुरुआत में वह गहने या नकदी की तलाश में बैग चोरी करता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान, लैपटॉप की मांग बढ़ गई, क्योंकि अधिकांश कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया था. फिर उसने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर लैपटॉप चोरी करना शुरू कर दिया.

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी

उसने बताया कि आरोपी ओमकार एक रिसीवर है, जो चुराए गए लैपटॉप खरीदता था. भारी लाभ कमाने के चक्कर में जरूरतमंद लोगों को बेच देता था. आरोपी ओमकार एक निजी कंपनी में काम करता है और वह एक ही राज्य का होने की वजह से आरोपी जोगिंदर के संपर्क में आया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः-पुलिस के गिरफ्त में जेल से बेल पर रिलीज हुआ बदमाश

नई दिल्लीः जीआरपी थाने की पुलिस ने ट्रेन में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी के साथ एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही रेलवे पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के पास से ट्रेन में चुराए गए 12 लैपटॉप को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जोगेंदर और रिसीवर की पहचान ओमकार के रूप में की गई है. दोनों आरोपी पिछले 10 सालों से यूपी के साहीबाबाद में रह रहे थे. मूल रूप से दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के आसनसोल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

चोरी के 12 लैपटॉप के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

रेलवे पुलिस के डीसीपी हरेंद्र के सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर 2020 को शिव गंगा एक्सप्रैस से लेपटॉप चोरी के मामले में दिल्ली रेलवे पुलिस को शिकायत मिली थी. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की जांच करते हुए प्लेटफॉर्मों पर गस्त तेज कर दी गई. किसी भी संदिग्ध हरकत को देखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की भी कड़ी निगरानी की गई. इस दौरान जांच के दौरान ट्रेन के कोच में लैपटॉप बैग को ले जाते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया.

आरोपियों के पास से 12 लैपटॉप बरामद

आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया, जिसमें कॉन्स्टेबल विक्रांत और विकास को गस्त के लिए स्टेशन पर तैनात कर दिया गया. गस्त के दौरान टीम को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर नॉर्थ यार्ड में लैपटॉप बैग रखने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया. पुलिस को देखकर वह व्यक्ति तेजी से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर एक रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों के कब्जे से रेलवे पुलिस टीम ने 12 लैपटॉप बरामद किए.

आरोपी जोगिंदर ने बताया कि वह पिछले दो साल से अपराध में शामिल है. शुरुआत में वह गहने या नकदी की तलाश में बैग चोरी करता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान, लैपटॉप की मांग बढ़ गई, क्योंकि अधिकांश कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया था. फिर उसने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर लैपटॉप चोरी करना शुरू कर दिया.

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी

उसने बताया कि आरोपी ओमकार एक रिसीवर है, जो चुराए गए लैपटॉप खरीदता था. भारी लाभ कमाने के चक्कर में जरूरतमंद लोगों को बेच देता था. आरोपी ओमकार एक निजी कंपनी में काम करता है और वह एक ही राज्य का होने की वजह से आरोपी जोगिंदर के संपर्क में आया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः-पुलिस के गिरफ्त में जेल से बेल पर रिलीज हुआ बदमाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.