नई दिल्ली/नोएडा: दनकौर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोसियों पर अपनी गर्भवती पत्नी को पीटकर घायल करने का आरोप लगाया है. घायल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. इस संबंध में पीड़ित ने आरोपी पक्ष के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित पति जितेंद्र का आरोप है कि रविवार दोपहर वह खेत पर काम कर रहा थे और पत्नी पूजा घर पर अकेली थी. इसी का फायदा उठाते हुए पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश में उनकी पत्नी के साथ घर में घुसकर गाली-गलौज कर दी. जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी. इस घटना में पीड़ित को चोट आई है.
पीड़ित पति का कहना है कि उनकी पत्नी करीब 5 महीने की गर्भवती है. जिसकी वजह से उसकी हालत खराब हो गई. घायल अवस्था में पीड़ित को परिवार के लोग कोतवाली लेकर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में भर्ती कराया है.
परिजनों का आरोप है कि मारपीट के कारण महिला की स्थिति ज्यादा गंभीर है. हालांकि, उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वहीं परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस से शिकायत की है.
इसे भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: फरार चल रहे आरोपी टीनू को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया
इस मामले में पीड़िता के पति ने आरोपी पक्ष के खिलाफ पुलिस से लिखित शिकायत की है. इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमन सिंह का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत ले ली गई है. जिसके आधार पर जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप