ETV Bharat / state

लाल कुआंः सांसद रमेश बिधूड़ी ने वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा

दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने लाल कुआं स्थित नगर निगम के प्राइमरी विद्यालय में बने 18 प्लस के वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया और वैक्सीनेशन का जायजा लिया.

author img

By

Published : May 12, 2021, 3:12 AM IST

mp ramesh bidhuri
सांसद रमेश बिधूड़ी

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने मंगलवार को लाल कुआं में स्थित नगर निगम के प्राइमरी विद्यालय में बने 18 प्लस के वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला.

सांसद रमेश बिधूड़ी ने वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा

रमेश बिधूड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि 18 से 44 वर्ष आयु के जितने लोग हैं, सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन केजरीवाल सरकार ने एमसीडी के स्कूलों में टीकाकरण सेंटर नहीं बनवाया, इसको लेकर हमने 3 तारीख को भी ट्वीट किया था.

यह भी पढ़ेंः-सीलमपुर: मेयर और कमिश्नर ने टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी राजनीति से बाज नहीं आ रही है. बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य सरकारों को मुफ्त टीका लगाने का आदेश दिया है, अगर राज्य सरकार इसके लिए कैपेबल नहीं है, तो हाथ खड़ा करें.

बता दें कि दिल्ली में 18 प्लस के टीकाकरण के लिए पहले दिल्ली सरकार के स्कूलों में वैक्सीनेशन शुरू हुआ था, जिसके बाद भाजपा ने नगर निगम के स्कूलों में भी वैक्सीनेशन शुरू कराने की मांग की थी. इसी के साथ निगम के स्कूलों में भी टीकाकरण शुरू कर दिया गया है.

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने मंगलवार को लाल कुआं में स्थित नगर निगम के प्राइमरी विद्यालय में बने 18 प्लस के वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला.

सांसद रमेश बिधूड़ी ने वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा

रमेश बिधूड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि 18 से 44 वर्ष आयु के जितने लोग हैं, सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन केजरीवाल सरकार ने एमसीडी के स्कूलों में टीकाकरण सेंटर नहीं बनवाया, इसको लेकर हमने 3 तारीख को भी ट्वीट किया था.

यह भी पढ़ेंः-सीलमपुर: मेयर और कमिश्नर ने टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी राजनीति से बाज नहीं आ रही है. बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य सरकारों को मुफ्त टीका लगाने का आदेश दिया है, अगर राज्य सरकार इसके लिए कैपेबल नहीं है, तो हाथ खड़ा करें.

बता दें कि दिल्ली में 18 प्लस के टीकाकरण के लिए पहले दिल्ली सरकार के स्कूलों में वैक्सीनेशन शुरू हुआ था, जिसके बाद भाजपा ने नगर निगम के स्कूलों में भी वैक्सीनेशन शुरू कराने की मांग की थी. इसी के साथ निगम के स्कूलों में भी टीकाकरण शुरू कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.