नई दिल्लीः मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा हो गया है. इसके उपलक्ष्य में बीजेपी 1 साल में किए गए कार्यों को जनता के बीच ले जाने के लिए अभियान चला रही है. इस कड़ी में दिल्ली प्रदेश भाजपा के नेताओं के द्वारा बुधवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाया गया.
मोदी सरकार के 1 साल के उपलब्धियों का जनता के बीच पर्चा बांटा गया. दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के द्वारा तुगलकाबाद क्षेत्र में पर्चा बांटा गया. सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि जनता के सहयोग से जब पहली बार 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तो उन्होंने कहा था कि हम जनता को अपना हिसाब देंगे.
'सरकार ने कई निर्णय लिए'
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा हुआ है और इस एक साल में सरकार ने कई निर्णय लिए हैं. इन निर्णयों में राम मंदिर का निर्माण, धारा 370, सीएए और कोरोना संकट शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के तमाम उपलब्धियों को आम जनता के बीच ले जा रहे हैं.
'आगे भी जारी रहेगा अभियान'
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता सभी उपलब्धियों को जनता के बीच पर्चा के रूप में ले जा रहे हैं. साथ ही हम प्रधानमंत्री के चिट्ठी को भी जनता तक ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज तुगलकाबाद क्षेत्र में इस अभियान को चलाया गया है, जो लगातार जारी रहेगा.