नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने लिफाफे बाज गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम साकिब खान बताया जा रहा है. नारकोटिक्स की टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
पुलिस को बताया गया कि लिफाफे बाज गैंग के दो सदस्य चोरी किया हुआ मोबाइल बेचने साकेत इलाके में आएंगे. जिसके बाद नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा दिया. इस दौरान एक व्यक्ति को स्कूटी पर आते देखा.
500 रुपए का नकली नोट बरामद
नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे. इस दौरान नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया. आरोपी के पास से चोरी किए हुए तीन मोबाइल फोन, 500 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं.
पूछताछ के दौरान आरोपी शाकिब खान ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों के साथ साउथ दिल्ली के इलाकों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी रघुबीर नगर दिल्ली का रहने वाला है और वह मूल रूप से सिकंदराबाद बुलंदशहर का निवासी है. आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 4 मामले दर्ज हैं.