नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम में मोबाइल स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने जहां 5 मोबाइल फोन बरामद किया है वहीं पांच मामले सुलझाने का दावा भी किया गया है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि जिले के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने मोबाइल स्नैचिंग के मामले में चंदन उर्फ अर्जुन कुमार नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास कोई काम नहीं था और वो नशे का आदी था. इसलिए उसने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देना शुरू किया.
गिरफ्तार आरोपी चंदन उर्फ अर्जुन कुमार सौरभ विहार जैतपुर इलाके का रहने वाला है. आरोपी पर पहले से ही 7 केस दर्ज हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें-यमुना में मिला लापता किशोर का शव, दोस्तों पर हत्या का आरोप