नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ओखला इलाके में मिशन मुक्ति फाउंडेशन और चाइल्ड लेबर कमीशन ने बाल मजदूरी कर रहे 10 से 15 साल तक के बच्चों को आजाद कराया है.
आधा दर्जन बच्चों को कराया आजाद
मिशन मुक्ति फाउंडेशन और चाइल्ड लेबर कमीशन के सदस्यों ने पुलिस टीम और एसडीएम की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की और आधा दर्जन बाल मजदूरी कर रहें बच्चो को आजाद कराया. चाइल्ड लेबर एक्ट के कानून के बावजूद भी इन बच्चों से ढाबों और दुकानों पर 10-12 घंटे से ज्यादा काम कराया जाता हैं और मजदूरी के नाम पर इन्हें कुछ पैसे दिए जाते हैं.