ETV Bharat / state

जबरन वसूली के मामले में महरौली इलाके से एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

एक शिकायतकर्ता ने महरौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कि जब वो अपने घर जा रहा था, तो एक व्यक्ति दानिश उर्फ रिहान ने उससे पैसा मांगा. जब उसने पैसा नहीं दिया तो आरोपी दानिश ने उसके साथ लूटपाट की और मारपीट भी की. साथ ही उसकी कार को खानपुर टी पॉइंट पर ले गया और वहां पर आग लगा दी.

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 1:16 PM IST

extortion case
जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के महरौली थाने की पुलिस ने ड्राइवरों से अवैध वसूली करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दानिश उर्फ रिहान के रूप में की गई है. आरोपी एक लूट के मामले में ही फरार चल रहा था, जिसकी तलाश लगातार महरौली थाने की पुलिस कर रही थी.

जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार

राहगीर ने की थी लूटपाट और मारपीट

बताया जाता है कि आरोपी दानिश उर्फ रिहान खानपुर से गुड़गांव तक चलने वाले कार चालकों से जबरन पैसा वसूलने का काम किया करता था. दरअसल 11 सितंबर को एक शिकायतकर्ता ने महरौली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

शिकायत में उसने बताया कि जब वो अपने घर जा रहा था, तो एक व्यक्ति दानिश उर्फ रिहान ने उससे पैसा मांगा. जब उसने पैसा नहीं दिया तो आरोपी दानिश ने उसके साथ लूटपाट की और मारपीट भी की. साथ ही उसकी कार को खानपुर टी पॉइंट पर ले गया और वहां पर आग लगा दी.

पहले से है चोरी और डकैती के मामलों में आरोपी

मामले की जानकारी पाते ही महरौली थाने के पुलिस वहां पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो चुका था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर आरोपी दानिश नबी करीम और जहांगीरपुरी थाने में चोरी और डकैती के दो मामलों में शामिल पाया गया.

फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी दानिश उर्फ रिहान से लगातार महरौली थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही दिल्ली पुलिस लगातार पूरे मामले की जांच में भी जुटी हुई है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के महरौली थाने की पुलिस ने ड्राइवरों से अवैध वसूली करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दानिश उर्फ रिहान के रूप में की गई है. आरोपी एक लूट के मामले में ही फरार चल रहा था, जिसकी तलाश लगातार महरौली थाने की पुलिस कर रही थी.

जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार

राहगीर ने की थी लूटपाट और मारपीट

बताया जाता है कि आरोपी दानिश उर्फ रिहान खानपुर से गुड़गांव तक चलने वाले कार चालकों से जबरन पैसा वसूलने का काम किया करता था. दरअसल 11 सितंबर को एक शिकायतकर्ता ने महरौली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

शिकायत में उसने बताया कि जब वो अपने घर जा रहा था, तो एक व्यक्ति दानिश उर्फ रिहान ने उससे पैसा मांगा. जब उसने पैसा नहीं दिया तो आरोपी दानिश ने उसके साथ लूटपाट की और मारपीट भी की. साथ ही उसकी कार को खानपुर टी पॉइंट पर ले गया और वहां पर आग लगा दी.

पहले से है चोरी और डकैती के मामलों में आरोपी

मामले की जानकारी पाते ही महरौली थाने के पुलिस वहां पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो चुका था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर आरोपी दानिश नबी करीम और जहांगीरपुरी थाने में चोरी और डकैती के दो मामलों में शामिल पाया गया.

फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी दानिश उर्फ रिहान से लगातार महरौली थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही दिल्ली पुलिस लगातार पूरे मामले की जांच में भी जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.