नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है. रविवार छुट्टी का दिन होने के चलते लोग घरों में नहीं घर से बाहर निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी कर रहे हैं. राजधानी में नगर निगम के चुनाव का मतदान शुरू हो गया है. सुबह 8 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर लोग अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं. खास बात यह है कि लोगों के चेहरे पर मतदान करने को लेकर गजब की खुशी देखने को मिल रही है.
ईटीवी भारत ने बदरपुर विधानसभा के मीठापुर गांव के प्राथमिक बाल बालिका विद्यालय का दौरा किया. यहां पर पोलिंग स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद थे जो यहां आने वाले लोगों को जांच के बाद अंदर मतदान केंद्रों पर भेजते हुए दिखे. यहां पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि जो भी मतदाता अपना वोट देना चाहते हैं वह साथ में आधार कार्ड, या फिर पहचान पत्र जरूर लाए.
ये भी पढ़ें :- MCD Election 2022: चुनाव लोकतंत्र का पर्व तो मतदान केंद्र ऐसा की मन मोह ले
क्या कहा मतदाताओं ने : मीठापुर गांव निवासी जीतेंद्र वशिष्ठ ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि हमने अपने क्षेत्र के जो मुद्दे हैं उन्हें देखते हुए वोट किया है. इलाके में साफ सफाई, टूटी सड़कें, बिजली, अतिक्रमण की समस्या से निजात पाने के लिए वोट किया है. यहां की जनता ने भी साफ- सफाई को लेकर मतदान किया.
विकास के लिए वोट किया : मीठापुर गांव के निवासी और पूर्व प्रधान 80 साल के पंडित विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है. हमारा वोट उस उम्मीदवार को गया है जो क्षेत्र में विकास का कार्य करेगा. इलाके में बहुत ज्यादा समस्या है. यहां पर वोट विकास करने वाले उम्मीदवार को ही जाएगा.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022: मतदान शुरू