नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में नई पार्किंग की निविदा प्रक्रिया पर मेयर ने रोक लगा दी है. मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने पार्किंग की निविदा प्रक्रिया को अस्थायी तौर पर रोकने के आदेश मंगलवार शाम को दिए हैं. पार्किंग ठेके में माफियाओं की संलिप्तता और निगम को हो रही राजस्व की हानि सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है.
दिल्ली की मेयर डाॅ. शैली ओबराॅय ने मंगलवार को सिविक सेंटर में एमसीडी के सभी विभागों के विभागाध्याक्षों के साथ बैठक की. इस बैठक में मेयर ने सभी विभागों के कार्यों, वर्तमान और आगामी परियोजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. इस बैठक में उप-महापौर आले मोहम्मद इकबाल भी मौजूद थे. इस बैठक में पशु विभाग के अधिकारी ने मेयर डॉ शैली ओबरॉय को स्ट्रे डाॅग और आवारा पशुओं के बारे में बात की.
महापौर ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से स्ट्रे डाॅग बाइटिंग की काफी शिकायतें मिल रही है और इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की आवश्यकता पर जोर दिया. अधिकारी ने महापौर को बताया कि यदि वर्ष भर 70 प्रतिशत आवारा कुत्तों का बंध्याकरण किया जाता है तो निश्चित रूप से आगामी वर्षों में कुत्तों की संख्या का नियंत्रित किया जा सकेगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आवारा पशुओं की माइक्रोचिपिंग करने की योजना है, जिससे पशुओं का रिकाॅर्ड रखना आसान हो जाएगा. महापौर ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि क्षेत्र में आवारा पशुओं को उठाने और साथ बंध्याकरण करने वाले 17 एनजीओ के साथ बैठक करने के निर्देश दिए जिससे समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जा सके.
डाॅ शैली ओबराॅय ने विज्ञापन और लाभकारी परियोजना सेल और उससे प्राप्त हुए राजस्व के बारे में चर्चा की. वरिष्ठ अधिकारी ने इस दौरान पार्किंग की नई निविदा प्रक्रिया से अवगत कराया. इसके बाद मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने पार्किंग की निविदा प्रक्रिया को फिलहाल अस्थायी तौर पर रोकने के आदेश दिए. पार्किंग ठेके में माफियाओं की संलिप्तता और निगम को हो रही राजस्व की हानि सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि पार्किंग माफिया पर अंकुश लगाने के लिए निविदा प्रक्रिया को रोका गया है. प्रत्येक आवेदन की पात्रता जांच के बाद ही एलओआई जारी किए जाएंगे.
करोल बाग में पीपीपी मोड पर कार पार्किंग बनेगीः बैठक में महापौर ने डी-सिल्टिंग के बारे में चिंता जाहिर की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात आने के पहले और समयसीमा के भीतर दिल्ली नगर निगम के नालों की डिसिल्टिंग का कार्य पूरा हो जाना चाहिए. अधिकारी ने महापौर को बताया कि 15 जून से पहले प्रथम चरण का कार्य पूरा हो जाएगा. इसके अलावा उन्होंने महापौर को बताया कि निगम बोध घाट, बाग दिवार और चांदनी चैक के पास कार पार्किंग का कार्य लगभग पूरा है और लगभग 2 महिनों में इस ऑपरेशनल कर दिया जाएगा. इसके अलावा करोल बाग में भी पीपीपी मोड पर कार पार्किंग बनाने की योजना है.
60 नए विद्यालयों का होगा निर्माणः बैठक में महापौर ने पार्कों के रख-रखाव के बारे में चर्चा की और समयबद्ध रूप से उनके उचित रख-रखाव के निर्देंश दिए. संबंधित विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में 1 एकड़ से कम के 250 पार्क चिह्नित किए गए हैं, जिनके रख रखाव का कार्य एक सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. शिक्षा विभाग के अधिकारी ने महापौर को बताया कि प्रत्येक जोन में 5 नए विद्यालय बनाने की योजना है और इस पर कार्य किया जा रहा है. इस प्रकार 60 नए विद्यालयों का निर्माण किया जाएगा. महापौर ने इस कार्य में तेजी लाने की बात की. साथ ही निगम शिक्षकों की ट्रैनिंग के बारे में भी विस्तार से बात की.
ये भी पढ़ेंः रोडवेज पर हुआ साइबर अटैक, ईटीएम से टिकट बनना बंद, सभी ऑनलाइन सेवाएं हैक
अस्पताल प्रशासन के विभागाध्यक्ष ने महापौर का बताया कि आने वाला समय चुनौतियों से भरा है क्योंकि कोविड के साथ डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया के मामले बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में दवाइयों का स्टाॅक मेंटेन्ड है. उन्होंने बताया कि हिन्दूराव अस्तपताल के मेडिकल काॅलेज उत्तरी दिल्ली नगर निगम मेडिकल काॅलेज की सीट 60 से बढ़ाकर 140 करने भी महत्वपूर्ण योजना है.
ये भी पढे़ंः MCD Mayor Elections : दिल्ली नगर निगम का मेयर चुनाव आज सुबह 11 बजे