नई दिल्ली: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल देखा गया, जब इलाके के एक बिल्डिंग में स्थित हार्डवेयर की दुकान में अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई. जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर फायर विभाग की आधा दर्जन गाडियां पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के इलाके में भगदड़ मच गई ती. लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई थी. आग लगने के बाद आसपास के क्षेत्र में धुंआ फैल गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
फायर अधिकारी मनीष ने बताया कि आग लगने की सूचना मंगलवार दोपहर 2:50 पर मिली थी. जिसके बाद मौके पर फायर टीम पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुट गई. आग पर काबू पा लिया गया है. आग हार्डवेयर की दुकान में लगी थी. यह पूरी बिल्डिंग 100 गज की थी, जिसमें बेसमेंट, ग्राउंड,फर्स्ट, सेकंड और थर्ड फ्लोर बना हुआ था. आग पूरे बिल्डिंग में फैल गई थी. आग लगने का वजह अभी साफ नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें : Fire Incident In Delhi: लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जल कर राख
आसपास के लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. फायर विभाग की देर से यहां पहुंची थी. आसपास के घरों को खाली करा दिया गया था. एहतियातन बिजली को भी काट दिया गया था. सोमवार को दिल्ली के प्रसिद्ध लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में भी आग लगने की घटना सामने आई थी. इसमें करीब 5 से 6 दुकानें जल गई थी. इसके कारण लाखों का नुकसान हुआ था. मौके पर पहुंची फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू लिया था.
ये भी पढ़ें : Delhi Fire Incident: दिल्ली के फन सिनेमा हॉल में लगी भीषण आग, 67 लोग थे मौजूद