नई दिल्ली: देशभर में कोरोना का संकट छाया हुआ है. जहां इसके बचाव के लिए लगातार सरकारी एजेंसियां अपनी तमाम कोशिशों में जुटी हुई है और लोगों से घर पर रहने की अपील की जा रही है. वहीं सामाजिक संगठनों ने भी इसके खिलाफ मुहिम चलाई की, इस कड़ी में कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने मंदिर प्रांगण में मंदिर आए भक्तों को फ्री मास्क बांटे.
कोरोना से बचने के लिए अपनाए हर उपाय
कालकाजी पीठ के महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत ने बताया कि फिलहाल में कोरोना वायरस का संकट सामने हैं. इसको देखते हुए मंदिर प्रांगण में आज इसके बचाव और जन जागरण के लिए मास्क वितरण किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह संक्रमण है, इसके बचने के जो भी उपाय हैं. उसको सबको करना चाहिए और घर पर ही रहने की जरूरत हैं. भीड़-भाड़ से बचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के जितने में भी उपाय हैं, सबको करना चाहिए और इस संक्रमण से लोगों को बचना चाहिए.
आपको बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए कालकाजी मंदिर को 31 मार्च तक के लिए भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है जिससे कोरोना वायरस से बचाव हो सके. इस साल नवरात्रों में मां कालका का मंदिर भक्तों के लिए खुला नहीं रहेगा.