नई दिल्ली: गणेश चतुर्थी को लेकर पूरे देश में जोरो-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं. वहीं दिल्ली में भी भव्य रूप से तैयारी शुरू हो गई है. गणेश चतुर्थी को लेकर बाजारों में भी रौनक दिखने लगी है. 19 सितंबर को पंडालों में भगवान गणेश विराजेंगे. शिल्पकार गणेश जी की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. भगवान गणेश प्रतिमाओं की बिक्री शुरू हो गई है. ऐसे में बाजार में मूर्ति खरीदने वालों की भीड़ बढ़ गई है. जो भक्त भगवान श्री गणेश की मूर्ति खरीदना चाहते हैं, वह ओखला मोड़ से भी भगवान श्री गणेश की एक से बढ़कर एक मूर्ति खरीद सकते हैं.
यहां पर रंग-बिरंगी अलग-अलग प्रकार के और अलग-अलग कीमत की भगवान गणेश की प्रतिमाएं उपलब्ध है. अगर कीमतों की बात करें तो यहां 500 से लेकर 8000 रुपये तक के भगवान गणेश की प्रतिमाएं हैं.
अच्छी बिक्री की उम्मीद
करीब 15 सालों से मूर्ती बना रहे शिल्पकार रमेश को उम्मीद है कि पिछले साल के अनुसार इस साल भी मूर्तियों की अच्छी बिक्री होगी और आय बढ़ेगा. यहां काम करने वाले शिल्पकार का कहना है कि यह उनका मुख्य रोजगार है. साल भर इस पर्व का इंतजार रहता है. गणेश चतुर्थी से एक महीना पहले मूर्तियों को बनाना शुरू करते हैं और इस बार भी हम लोगों ने मूर्तियां बनाई है. अब मूर्तियों को अंतिम रूप दे रहे हैं.
हालांकि, भगवान गणेश की प्रतिमा को अंतिम स्वरूप देने का काम अब अंतिम चरण पर है. शिल्पकार वीर ने बताया कि बड़ी बारीकियों के साथ प्राकृतिक रंगों से भगवान गणेश की प्रतिमाओं का श्रृंगार किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि यह प्रतिमाएं गणेश जी के आराध्य और उनके भक्तों को निश्चित ही पसंद आएगी. गणेश चतुर्थी हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है. इसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को पड़ रही है. गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिन तक मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें-Surya Gochar: सूर्य का कन्या राशि में गोचर, तीन राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव
यह भी पढ़ें-Art Exhibition: भारत के चित्रकार की सभी विधाओं में बनाई भगवान गणेश की दो हजार पेंटिंग