नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में गुरुवार शाम को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर जाएंगे. इसके बाद वे शाम सात बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
नरेंद्र मोदी ने अटल जी की समाधि पर पार्टी के सभी सांसदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आने की अपील की है. इस बारे में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जो देश के विकास का सपना देखा था, उन सपनों को मोदी साकार करेंगे. इसलिए वह शपथ ग्रहण से पूर्व अटल जी की समाधि पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.
'अटल जी ने 1 वोट से खोया था विश्वात मत'
मनोज तिवारी ने कहा कि अटल जी जब देश के प्रधानमंत्री थे और सिर्फ 1 वोट से संसद में अपना विश्वास मत खोया था. यह लोकतंत्र की बड़ी घटना थी और लोकतंत्र के इस मंदिर में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह प्रचंड बहुमत से हासिल कर दोबारा जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं, यह भी बड़ी घटना है.
मनोज तिवारी ने कहा कि अटल जी ने जो विकास का सपना देखा था उसे यह सरकार साकार करेगी. मनोज तिवारी बोले नरेंद्र मोदी के मन में, काम में विचार में सब में अटल जी विराजमान हैं और इसलिए वह उन्हें याद कर अपने जिम्मेदारी को निभाएंगे.