नई दिल्ली: राजधानी के वसंत विहार इलाके में बीती रात एक तेज रफ्तार मर्सडीज ने स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी पर सवार 55 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस को आरोपी के ब्लड सैंपल में एल्कोहॉल नहीं मिला है.
विदेश में पढ़ाई कर रहा आरोपी
दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि इस हादसे में मुख्य आरोपी आर्यन है, जो यूके के बाथ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है. आर्यन अपने दोस्त समरथ और भरत के साथ गुरूग्राम एक ड्राइव पर गया था और वापस आते समय वसंत विहार में सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्कूटी सवार एंटनी जोसफ की मौत हो गई. यहां यह भी बता दें कि आरोपी का दोस्त समरथ इंजीनिरयिंग का छात्र है और भरत डीयू से पढ़ाई कर रहा है.
जांच में शराब की पुष्टि नहीं
जांच के दौरान आर्यन का मेडिकल करवाया गया. जिससे पता चला कि हादसे के वक्त आर्यन शराब के नशे में नहीं था. इसके अलावा जांच में ये पता चला कि इस हादसे में अपनी जान गवाने वाले एंटनी जोसफ गोरखपुर के रहने वाले थे, जो डोमेस्टिक हेल्पर का काम करते थे, उनकी पत्नी वसंत विहार इलाके में एक अमेरिकन एंबेसी के अधिकारी के यहां कुक का काम करती है और दोनों ही सर्वेंट क्वाटर में रहते थे.