नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान तंजीम अली के रूप में हुई है. जिसके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, जिंदा कारतूस और दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि बढ़ते स्नैचिंग और ऑटो थेफ्ट की घटनाओं को देखते हुए पुलिस टीम 30 जुलाई को लाजपत नगर क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. तभी सुबह 6:30 बजे एक मोटरसाइकिल चालक आते हुए दिखाई दिया. संदिग्ध होने पर पुलिस स्टाफ ने उसको रोकने के लिए कहा लेकिन वह यूटर्न लेकर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस स्टाफ ने उसको पकड़ लिया.
पहले से 4 मामलें दर्ज
पुलिस जांच में उसकी पहचान तंजीम अली के रूप में हुई है. वहीं उसकी जब तलाशी ली गई तो उसके पास से कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं जिस मोटरसाइकिल को वह चला रहा था वह भी चोरी की पाई गई. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह मेरठ यूपी का रहने वाला है. वहीं उसके ऊपर पहले से 4 मामले पाए गए है. फिलहाल इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही हैं.