नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतरती हुई नजर आ रही है. पार्टियां चुनावी प्रचार प्रसार में जुट गई है. इस कड़ी में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के लव-कुश चौक पर कांग्रेस की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेसी नेता कीर्ति झा आजाद पहुंचे. इस दौरान आजाद अपने संबोधन में आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों पर जमकर बरसे.
कीर्ति आजाद ने AAP-BJP पर साधा निशाना
इस दौरान कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने कहा कि केजरीवाल की ओर से सिर्फ बयानबाजी की जा रही है. वहीं बीजेपी के लिए कहा कि वो जुमलेबाज पार्टी है. 6 साल बीत गए लेकिन चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने दिल्ली की कॉलोनियों को नियमित नहीं किया और उसमें भी कई प्रकार की कमियां हैं.
'चुनाव से पहले फ्री-फ्री का नाटक कर रही है AAP'
कीर्ति आजाद ने कहा कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने 4 साल में कुछ नहीं किया और चुनाव से पहले फ्री-फ्री का नाटक कर रही है. केजरीवाल की फ्री स्किम 31 मार्च 2020 तक के लिए ही है. उसके बाद कुछ नहीं दिया जाएगा. ऐसी ही तमाम बाते कीर्ति आजाद ने आम आदमी पार्टी के लिए कहीं.
स्थानीय कांग्रेस नेता समीर मंसूरी ने बताया कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र की कई कॉलोनियों में जोन (zone) के नाम पर स्थानीय लोगों को परेशान किया जाता है. इसी को मुद्दा बनाया जाएगा. साथ में उन्होंने कहा कि हम बदरपुर के साथ ही पूरे दिल्ली में चुनाव जीत रहे हैं और सरकार जरूर बनाएंगे.
आपको बता दें बदरपुर में जोन एक बड़ा मुद्दा है क्योंकि भले ही यहां की कॉलोनियां नियमित कर दी गई हो लेकिन जोन होने के कारण यहां पर किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं हो सकता है. इसी को हर पार्टी मुद्दा बनाते हुए नजर आ रही है.