नई दिल्ली: केजरीवाल की अध्यक्षता वाली इस मीटिंग में दूसरे चरण के कैम्पेन की समीक्षा की गई और तीसरे चरण के कैम्पेन की रणनीति पर चर्चा हुई. इस मीटिंग के बाद दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने तय हुई रणनीतियों को लेकर मीडिया से बातचीत की.
दूसरा चरण खत्म हुआ है
गोपाल राय ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और हमने आज ही अपना दूसरे चरण का कैंम्पेन खत्म किया है. गोपाल राय ने बताया कि पहले चरण में हमने जनसभाएं की. 10 अप्रैल से हमारा कैम्पेन का दूसरा चरण शुरू हुआ था, जिसमें हमने 35 लाख मतदाताओं से सीधे तौर पर रूबरू होने का लक्ष्य रखा था. गोपाल राय ने बताया कि हमने इस कैम्पेन की पूरी रिपोर्ट मंगा ली है.
तीसरे फेज की रणनीति
गोपाल राय ने बताया कि तीसरे चरण में हम चारों तरफ से घेराबंदी करेंगे. सबसे पहले वार्ड लेवल पर हमारे काउंसलर्स पदयात्रा करेंगे, उसके बाद विधायक अपने अपने क्षेत्र में पदयात्रा और नुक्कड़ सभा का आयोजन करेंगे. फिर सभी उम्मीदवारों का रोड शो और उनकी नुक्कड़ सभाएं होंगी, उसके बाद स्टार कैंपेनर्स मैदान में उतरेंगे और जनसभाएं करेंगे.
मुख्यमंत्री रोड शो भी करेंगे
अंत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का रोड शो होगा. यह रोड शो 1 मई से शुरू होगा. अरविंद केजरीवाल सभी लोकसभाओं में रोड शो करेंगे. हालांकि अभी तय नहीं है कि एक दिन में कितने कितने रोड शो होंगे. गोपाल राय ने बताया कि इसकी सूचना पूरी रणनीति तैयार होने के बाद भी दे दी जाएगी.