नई दिल्ली: द्रमुक सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार के गौमूत्र वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है. कई नेताओं ने आपत्ति जताई है. बीजेपी लगातार विपक्षी दलों और इंडिया गठबंधन पर हमला कर रही है. वहीं, संत समाज के तरफ से भी इस पर विरोध जताया जा रहा है. अब कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने इस बयान को सनातन विरोधी बयान बताया है.
पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि सेंथिल कुमार की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है, इसलिए वो ऐसा बयान दे रहे हैं. उनको गोमूत्र का सेवन करना चाहिए, बुद्धि शुद्ध हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा बीते कुछ समय से लगातार सनातन विरोध में वोट बैंक की राजनीति के तहत नेताओं के बयान आ रहे हैं. खासकर दक्षिण भारत के कई नेताओं ने सनातन धर्म पर हमला बोला है, जो गलत है.
'इस देश की जनता को सोचना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी की चुनाव जीतने की शक्ति केवल हिंदी पट्टी वाले राज्यों में है, जिन्हें हम आमतौर पर गौमूत्र राज्य कहते हैं.
डीएनवी सेंथिलकुमार, द्रमुक सांसद
- ये भी पढ़ें: सेंथिल के बयान पर प्रमोद कृष्णम बोले- विपक्ष मोदी से नफरत करते-करते सनातन को समझ बैठा है मोदी
बता दें, हाल में देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आए हैं, जिसमें हिंदी पट्टी के तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत हुई है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की. हालांकि, वहां पर भी बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. इसी चुनाव परिणाम के बाद लोकसभा में जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए द्रमुक के डीएनवी सेंथिलकुमार ने ने बीजेपी को गोमूत्र राज्यों की पार्टी बताया था.
ये भी पढ़ें: अधर्म का शिकार हो रहा सनातन धर्म, खामोश बैठे विपक्ष को सनातन का श्राप ले डूबेगा: स्वामी दीपंकर सनातनी