नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ठंड का कहर जारी है. इस दौरान नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जामिया के छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि छात्रों के सपोर्ट के लिए कई जानी-मानी हस्तियों ने भी जामिया आकर अपना समर्थन दिया.
प्रदर्शनकारी छात्रों का साथ देने के लिए गोरखपुर से आए डॉक्टर काफील खान ने उनकी लड़ाई में शांति पूर्ण तरीके से साथ चलने के लिए उनमें जोश भरा.
'NRC पर सरकार का रूख साफ नहीं'
डॉ. काफिल ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि ये हिन्दु- मुस्लिम की लड़ाई नहीं है ये केवल संविधान को बचाने की लड़ाई है. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारे देश के पीएम एक तरफ कहते हैं कि NRC नहीं आयेगा, वहीं दूसरी ओर साक्षात्कार में गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि एनआरसी आयेगा. सरकार की मंशा क्या है ये साफ नहीं हो रही.
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निलंबित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कफ़ील ख़ान विभागीय जांच में निर्दोष पाए गए थे. बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 10 अगस्त 2017 को ऑक्सीजन की कमी से कई बच्चों की मौत हुई थी. बता दें कि छात्र जामिया विश्वविद्यालय के बाहर कई दिनों से लगातार CAA को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.