नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर जामिया के छात्र में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच कांगेस की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किरण वालिया ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर छात्रों में एक नया जोश भर दिया है.
किरण वालिया ने CAA और NRC को लेकर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई को सरासर गलत बताया है. उन्होने कहा कि ये आरएसएस का काम है जो लोगों को जबरदस्ती पीट रही है.
उन्होंने RSS को बीजेपी का शासक कहा और कहा ये लोग हिन्दुस्तानी एकता को तोड़ना चाहते हैं. वालिया ने जामिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि जामिया ने एक संघर्ष शुरू किया है. हम और तमाम लोग इनके साथ हैं.
बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जामिया युनिवर्सिटी के बाहर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. 15 दिसंबर के बाद से ही यहां बढ़ी छोटी हस्तियों का आना लगा हुआ है.