नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का चुनाव जारी है. रविवार सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चुनाव होगा. जिसको लेकर मतदाता घरों से निकल रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसी चुनाव को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने कालकाजी से पूर्व विधायक अवतार सिंह कालका से खास बातचीत की.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बदलाव के लिये वोट करें. आज के नौजवानों को समझना चाहिये कि कमेटी सम्हाल रहे लोग हमें गुमराह कर रहे हैं. ये हमारे जीवन को बर्बाद करने के लिये काम कर रहे हैं. पहले पंजाब में नशे को बढ़ावा दिया गया अब दिल्ली में भी किया जा रहा है. ऐसे लोगों को किनारे रखना चाहिये, अच्छे और सुलझे हुये लोगों लाना चाहिये.
DSGMC Election: कालकाजी में भी वोटिंग जारी, SAD के हरमीत सिंह कालका ने डाला वोट
बता दें अवतार सिंह कालका ने इस चुनाव में जागो पार्टी को समर्थन किया है. उन्होंने रविवार को कालकाजी इलाके के K ब्लॉक में बनाए गए मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया और उसके बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की.
वहीं गुरुद्वारा चुनाव को लेकर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेने खुद वेस्टर्न रेंज के जॉइंट सीपी अलग-अलग बूथ पर दिखे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनाव शांतिपूर्ण होगा. वेस्ट दिल्ली में 77 बूथ संवेदनशील और 52 अति संवेदनशील हैं. किसी बूथ पर कोई गड़बड़ी ना हो इसको लेकर वेस्टर्न रेंज के जॉइंट सीपी बी के सिंह अलग-अलग बूथ पर सुरक्षा का जायजा लेते दिखे, उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.