ETV Bharat / state

दिल्ली में आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लोगों का सामान लेकर हो जाते थे चंपत, दो गिरफ्तार - by putting chilli powder

आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर (chilli powder in their eyes) लोगों का सामान लेकर भाग जाने वाले दो बदमाशों को लाजपत नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद ऐसे आधे दर्जन मामलों का खुलासा हुआ है.

मिर्ची पाउडर डालकर लोगों का सामान लेकर हो जाते थे चंपत, दो गिरफ्तार
मिर्ची पाउडर डालकर लोगों का सामान लेकर हो जाते थे चंपत, दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 8:13 PM IST

नई दिल्ली : दक्षिण पूर्वी जिले के लाजपत नगर थाना की पुलिस टीम ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक कर (by putting chilli powder) उनके कीमती सामान लूटकर फरार हो जाते थे. इस मामले में गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रोमियो उर्फ चंद्रू और रॉबिन उर्फ चंदन के रूप में हुई है. ये अम्बेडकर नगर के रहने वाले हैं.

डीसीपी ईशा पांडे के अनुसार, इनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 1 स्कूटी,1 एलईडी, 1 लैपटॉप, 1 कलाई घड़ी, बैग और गुलेल बरामद की गई है. रोमियो पर 3 और रॉबिन पर 1 आपराधिक मामला पहले से दर्ज है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने आधे दर्जन मामलों का खुलासा किया है.

पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर भागे : डीसीपी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल राजपाल और कॉन्स्टेबल विकास की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान, जब वो एमसीडी ऑफिस, जल विहार के पास पहुंचे तो उनकी नजर स्कूटी सवार दो संदिग्धों पर पड़ी, जो पुलिस को देखकर तेजी से यू-टर्न लेने की कोशिश कर रहे थे. जिसके कारण उनकी स्कूटी फिसल गई और वो सड़क पर गिर पड़े. पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया, इस पर उन्होंने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और मौके से भागने की कोशिश करने लगे. पुलिसकर्मियों ने फिर प्रयास कर दोनों को अपने कब्जे में ले लिया. तलाशी लेने पर दोनों के पास से मिर्च पाउडर, गुलेल और लैपटॉप, टॉर्च, चार्जर और कलाई घड़ी से भरा बैग बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें :- महिला अपराधों के लिए बनाए गए कानूनों का ना करें दुरुपयोग- कोर्ट

चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की : पूछताछ के बाद उनकी पहचान हुई तो आरोपियों ने खुलासा किया कि बरामद लैपटॉप, टॉर्च और चार्जर लाजपत नगर में एक कार का शीशा तोड़कर उन्होंने चुराया था. जांच में इसकी शिकायत लाजपत नगर थाने में दर्ज पाई गई. आगे उनकी निशानदेही पर उनके पास से दिल्ली के विभिन्न इलाकों से चोरी की गई या छीने गए 6 मोबाइल फोन और 1 एलईडी भी बरामद किया गया. आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं. उसी की पूर्ति के लिए में वे वारदातों को अंजाम देते हैं. उन्होंने कई पीड़ितों की आंखों में मिर्च छिड़क कर झपटमारी और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :- छतरपुर में बेटी बचाओ महापंचायत के मंच पर महिला ने आयोजक को चप्पल से पीटा

नई दिल्ली : दक्षिण पूर्वी जिले के लाजपत नगर थाना की पुलिस टीम ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक कर (by putting chilli powder) उनके कीमती सामान लूटकर फरार हो जाते थे. इस मामले में गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रोमियो उर्फ चंद्रू और रॉबिन उर्फ चंदन के रूप में हुई है. ये अम्बेडकर नगर के रहने वाले हैं.

डीसीपी ईशा पांडे के अनुसार, इनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 1 स्कूटी,1 एलईडी, 1 लैपटॉप, 1 कलाई घड़ी, बैग और गुलेल बरामद की गई है. रोमियो पर 3 और रॉबिन पर 1 आपराधिक मामला पहले से दर्ज है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने आधे दर्जन मामलों का खुलासा किया है.

पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर भागे : डीसीपी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल राजपाल और कॉन्स्टेबल विकास की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान, जब वो एमसीडी ऑफिस, जल विहार के पास पहुंचे तो उनकी नजर स्कूटी सवार दो संदिग्धों पर पड़ी, जो पुलिस को देखकर तेजी से यू-टर्न लेने की कोशिश कर रहे थे. जिसके कारण उनकी स्कूटी फिसल गई और वो सड़क पर गिर पड़े. पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया, इस पर उन्होंने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और मौके से भागने की कोशिश करने लगे. पुलिसकर्मियों ने फिर प्रयास कर दोनों को अपने कब्जे में ले लिया. तलाशी लेने पर दोनों के पास से मिर्च पाउडर, गुलेल और लैपटॉप, टॉर्च, चार्जर और कलाई घड़ी से भरा बैग बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें :- महिला अपराधों के लिए बनाए गए कानूनों का ना करें दुरुपयोग- कोर्ट

चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की : पूछताछ के बाद उनकी पहचान हुई तो आरोपियों ने खुलासा किया कि बरामद लैपटॉप, टॉर्च और चार्जर लाजपत नगर में एक कार का शीशा तोड़कर उन्होंने चुराया था. जांच में इसकी शिकायत लाजपत नगर थाने में दर्ज पाई गई. आगे उनकी निशानदेही पर उनके पास से दिल्ली के विभिन्न इलाकों से चोरी की गई या छीने गए 6 मोबाइल फोन और 1 एलईडी भी बरामद किया गया. आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं. उसी की पूर्ति के लिए में वे वारदातों को अंजाम देते हैं. उन्होंने कई पीड़ितों की आंखों में मिर्च छिड़क कर झपटमारी और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :- छतरपुर में बेटी बचाओ महापंचायत के मंच पर महिला ने आयोजक को चप्पल से पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.