नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए शुरू की गई योजना के तहत खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने दो दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवारजनों से मुलाकात की और एक-एक करोड़ रुपये के सम्मान राशि का चेक सौंपा. इमरान हुसैन ने विकासपुरी में स्वर्गीय रजनी चौहान और स्वर्गीय मधु राणा के बसईदारापुर स्थित आवास पर जाकर उनके परिवारों को एक करोड़ की 'सम्मान राशि' का चेक सौपा.
स्वर्गीय रजनी चौहान प्रसूति एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र , तिलक नगर में नर्सिंग ऑफिसर थीं. जबकि स्व. मधु राणा निगम प्रतिभा विद्यालय, बसईदारापुर, दिल्ली में शिक्षिका के पद पर तैनात थीं. इस मौके पर तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह, विधायक मादीपुर गिरीश सोनी, खाद्य आपूर्ति मंत्री के सचिव और संबंधित जिलों के एडीएम, एसडीएम और एसडीएम भी मौके पर मौजूद रहे.
इस दौरान मंत्री इमरान हुसैन ने कोरोना योद्धा के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें केजरीवाल सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मंत्री ने यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार हमेशा उन कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.
स्वर्गीय रजनी चौहान का जन्म 2 जनवरी 1966 को लखनऊ में हुआ था और तिलक नगर स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र में नर्सिंग अधिकारी थीं. अस्पताल में मानवता और रोगियों की सेवा करते हुए लगभग 55 वर्ष की आयु में वह स्वयं कोरोना की चपेट में आ गई और उनका निधन हो गया. उनके परिवार में उनके पति और दो बच्चों है.
वहीं, स्वर्गीय मधु राणा का जन्म 28 अगस्त 1976 को राणा प्रताप बाग, नई दिल्ली में हुआ था. वे एमसीडी स्कूल में अध्यापिका थीं. 27 जून 2020 को कोविड ड्यूटी के दौरान संक्रमित होने के बाद लगभग 44 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. कोविड महामारी के दौरान उन्होंने एक सच्चे कोरोना योद्धा की तरह अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन किया. परिवार में उनके पति और एक बच्ची है. बच्ची 12वीं की पढ़ाई कर रही है.
इमरान हुसैन ने उनके परिवारों से कहा कि दिल्ली सरकार इनके जज़्बे को सलाम करती है. इस अनुग्रह राशि दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती फिर भी अपने भविष्य को बेहतर बनाने और सम्मानजनक जीवन जीने में मदद जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रजनी चौहान और स्वर्गीय मधु राणा ने मानवता की सेवा करते हुए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, जिसके लिए पूरे देश को उन पर गर्व है और केजरीवाल सरकार हमेशा उनके परिवारों के साथ खड़ी रहेगी. खाद्य आपूर्ति मंत्री ने जिला प्रशासन को परिवारजनों को और भी आवश्यक सरकारी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें : Wrestlers March: पहलवानों ने जंतर मंतर से कनॉट प्लेस तक निकाला पैदल मार्च, भारी संख्या में लोग हुए शामिल