नई दिल्ली: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के द्वारा दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गई है. हड़ताल काअसर जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड में पहुंची और बदरपुर मथुरा रोड पर स्थित 3 सरकारी बैंकों की पड़ताल की. जहां हड़ताल का असर दिखा और तीनों बैंकों के शटर डाउन दिखे.
2 दिन शनिवार और रविवार होने की वजह से बैंक बंद था और सोमवार और मंगलवार को हड़ताल की वजह से बैंक बंद हैं. इस इस तरह 4 दिनों तक लगातार बैंक बंद रहने से बैंक ग्राहकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.