नई दिल्ली: दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के मोदी मिल फ्लाईओवर के पास एक चार पहिया गाड़ी के फ्लाईओवर से टकराने से एक भीषण हादसा हो गया. दरअसल मोदी मिल के पास शाम करीब 10 बजे एक गाड़ी फ्लाईओवर से टकरा गई और गाड़ी का मौके पर ही एक्सल टूट गया.
हादसे में 2 लोग घायल
इस भीषण सड़क हादसे में गाड़ी में सवार 2 लोग घायल हो गए. इतना ही नहीं उनके गाड़ी का एयर बैग भी फट गया इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी तेज थी. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है और उनका उपचार जारी है.
हादसे के बाद लगा जाम
हादसा होने के बाद चिराग दिल्ली से लेकर मोदी मिल फ्लाई ओवर तक भयंकर जाम लग गया जिससे आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. हालांकि समय रहते ही वहां पर पुलिस पहुंच गई और गाड़ी को क्रेन से उठवा कर अपने साथ ले गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि हादसा कैसे हुआ.