नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के हरकेश नगर वार्ड 92(एस) कि निगम पार्षद विनोद तुंदलेकर का कहना है कि उनका वार्ड कोरोना से सुरक्षित है. हरकेश नगर गांव में बीते दिनों कुछ कोरोना के केस आए थे, लेकिन अब सभी ठीक हो गए हैं. साथ ही वार्ड में स्थित झुग्गियों में भी कुछ केस आए थे. सारे मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
वार्ड में कोरोना की रोकथाम के लिए उनकी ओर से काफी प्रयास किए जा रहे हैं. जगह-जगह से सैनिटाइजेशन समेत लोगों को सोशल साइट्स के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. लोग इसको लेकर के जागरूक भी हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब से दिल्ली की कमान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने हाथों में ली है. तब से दिल्ली में कोरोना के मामले पहले के मुकाबले काफी कम हो रहे हैं. हर दिन कोरोनावायरस मामलों में 10 फीसदी की कमी आ रही है. मरीजों को अस्पतालों में बेहतर सुविधा भी मिल रही है.
'कोरोना की रोकथाम में फेल रही दिल्ली सरकार'
कोरोना की रोकथाम में दिल्ली सरकार पूर्ण तरह फैल रहा. निगम पार्षद विनोद तुंदेलकर ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के साथ मरीजों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जो दावे किए हैं, जमीन पर आते-आते वो हवा हो गए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की देखरेख में कोरोना के मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. अस्पतालों की स्थिति दयनीय रही. स्थिति गंभीर होते देख गृह मंत्री अमित शाह जब दिल्ली की कमान अपने हाथों में ली, तब जाकर स्थिति कंट्रोल में आई. अब हालात बदल रहे हैं. मरीजों को बेहतर सुविधा मिलने के साथ ही कोरोना के मामलों में भी कमी आ रही है.
'दिल्ली सरकार नहीं दे रही है एमसीडी को फंड'
निगम पार्षद विनोद तुंदेलकर ने आरोप लगाया कि वार्ड में विकास कार्य को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार काफी अड़ंगा लगा रही है. विकास कार्य को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से फंड जारी नहीं किए जाते. जिससे निगम पार्षदों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बावजूद निगम पार्षद अपने वार्ड में भरपूर विकास कार्य करवा रहे हैं. लोगों की हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
'18 से ज्यादा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण'
विनोद तुंदेलकर ने बताया कि वो अपने वार्ड में श्मशान घाट के अलाबा स्कूल भी बनवा रहे हैं. झुग्गी बस्तियों में शिक्षा की बेहतर व्यवस्था करवाई जा रही है. साथ ही साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. वार्ड में जहां पहले कूड़े का ढेर लगा रहता था. उसे सुंदर पार्क में तब्दील किया जा रहा है. ओपन जिम बनवाए गए हैं. खुले में शौच मुक्त को लेकर वार्ड में 18 से ज्यादा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है. कच्ची सड़कों को पक्की सड़कों में तब्दील किया गया है. क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.