नई दिल्लीः बदरपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित हरी नगर वार्ड में फैली गंदगी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड की निगम पार्षद अनामिका मिथलेश सिंह एसडीएमसी की मेयर बनी है. अनामिका सिंह के मेयर बनने से क्षेत्र में साफ-सफाई की उम्मीद बढ़ गई है. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि अब क्षेत्र में बेहतर विकास होगा.
लोगों में जागरूकता का अभाव
स्थानीय निवासियों ने बताया कि स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता का अभाव है. लोग जानबूझ कर जहां-तहां कूड़ा फेंकने से परहेज नहीं कर रहे हैं. इससे क्षेत्र में और दिक्कतें बढ़ रही है.