नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक लुटेरे से मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ अमरपाली मॉल के पीछे जयपुरिया स्कूल के पास हुई, जहां पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. फिलहाल घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपित के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद की गई है.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल राजीव दीक्षित ने बताया कि रविवार को ईकोटेक 3 थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को बाइक पर एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दी. पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग कर दी. अपना बचाव करते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बाइक सवार बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र के चंदावली निवासी गौरव के पैर में गोली लग गई. बदमाश वर्तमान में बीटा 2 थाना क्षेत्र ई 334 में मकान में किराए पर रहता था. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Man committed suicide: कमला मार्केट थाने में व्यक्ति ने की खुदकुशी, हेड कॉन्स्टेबल निलंबित
आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस: एडिशनल डीसीपी ने बताया कि गौरव एक शातिर किस्म का बाइक लुटेरा है, जो बाइक को चोरी करता है और उसे अन्य जनपदों में ले जाकर कम कीमत पर बेच देता था और उससे मोटा मुनाफा कमाता था. बदमाश के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर सहित अन्य कई जनपदों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं. उसके पास से एक बाइक बिना नंबर प्लेट की बरामद की गई है, यह 19 जनवरी 2023 को ईकोटेक थाना क्षेत्र के हल्द्वानी से चोरी की गई थी. इसके साथ ही बदमाश के पास से एक तमंचा पुलिस ने बरामद किया है. इसके आलावे पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: गर्ल्डफ्रेंड से टूटा रिश्ता, तो बदला लेने के लिए फर्जी अकाउंट बनाकर उसे करने लगा परेशान, पुलिस ने दबोचा