नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले तालाबों के जीणोद्धार का कार्य तेजी से चल रहा है.अब प्राधिकरण तकनीक का इस्तेमाल कर इन तालाबों के पानी को स्वच्छ बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है. प्राधिकरण के द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पांच तालाबों को चिन्हित कर उनका काम शुरू कर दिया गया है. इस प्रोजेक्ट की शुरूआत लड़पुरा गांव के तालाबों से की गई इसके बाद सर्वे कर अन्य तालाबों को इस लिस्ट में शामिल किया जाएगा.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण गांव में बने तालाबों का सौंदिर्यकरण और जीणोद्धार इसलिए किया जा रहा है ताकि गांवो में गिरते जल स्तर को रोका जा सके. इन तालाबों के चारों तरफ हरियाली को बढ़ाने के लिए पेड़ पौधे लगाए जाएंगे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा लडपुरा गांव स्थित दो तालाबों का निरीक्षण किया गया और इन तालाबों से ही इस मुहिम की शुरुआत की गई है. बाद में अन्य तालाबों को भी इस प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में बिल्डर बायर्स परेशान, सीएम योगी के आश्वासन के बाद भी नहीं बन रही बात
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सभी तालाबों की सफाई और सौंदर्यकरण का कार्य चल रहा है. एक तरफ तालाबों में गंदगी को साफ किया जा रहा है तो दूसरी तरफ गंदगी को तालाबों में जाने से रोकने का भी काम चल रहा है. इसके साथ ही अब इन तालाबों के पानी को स्वच्छ बनाने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है.
इन सीटू वेटलैंड,ओजमाइजेशन, फ्लोटिंग आयरलैंड और ऐरिएशन तकनीक का इस्तेमाल कर तालाबों के पानी को स्वच्छ बनाने की कोशिश की जा रही है. इन तकनीक के इस्तेमाल से पानी के खराब बैक्टीरिया को खत्म किया जाएगा और ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाया जाएगा.सौंदर्यकरण किए जाने वाले तालाबों के चारों तरफ पौधारोपण भी किया जाएगा.
इस कार्य में ग्रेटर नोएडा के पर्यावरणविद् की भी मदद ली जाएगी. जिससे पर्यावरण को बढ़ाया जा सके और गांव के गिरते जल स्तर को रोका जा सके तालाबों के सौंदर्य करण हो जाने से गांव में गिरते जल स्तर में कमी आएगी. एसीईओ ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पांच तालाबों को चिन्हित कर जल्द काम शुरू कराया गया है इसके बाद अन्य तालाबों का भी सौंदर्य करण कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अब जाम में फंसकर नहीं बर्बाद होगा समय, अंडरपास बनाने के लिए टेंडर जारी