ETV Bharat / state

गाजियाबाद: शराब न लाने पर दोस्त की ईंट से कूंचकर हत्या, जानें पूरा मामला - गाजियाबाद क्राइम न्यूज

गाजियाबाद में एक दोस्त ने ही शराब न लाने पर दोस्त की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी. मृतक का शव मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया तब जाकर पूरा मामला सामने आया.

friend killed by brick for not bringing liquor
friend killed by brick for not bringing liquor
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 8:48 AM IST

रितेश त्रिपाठी, एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शराब न लाने पर दोस्त की ईंट से कूंचकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद आरोपी दोस्त मौके से फरार हो गया. रविवार को गन्ने के खेत से जब लाश मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की. इसके बाद छानबीन में जब आरोपी पकड़ा गया तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया.

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के तिबड़ा रोड का है. यहां शनिवार की रात गन्ने के खेत में राकेश नाम के व्यक्ति की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई. रविवार को सूचना मिलने पर राकेश की लाश को पुलिस ने गन्ने के खेत से बरामद किया, जिसके बाद छानबीन शुरू की गई. पुलिस द्वारा राकेश के परिवार से जानकारी हासिल करने पर उसके दोस्त गौरव का नाम सामने आया और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी क्रम में पुलिस ने रविवार देर रात गौरव को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-गोदाम में चोरी के मकसद से गए युवक की पीट-पीट कर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, गौरव और राकेश एक दूसरे को काफी समय से जानते थे और दोनों में गहरी दोस्ती थी. दोनों साथ बैठकर शराब भी पिया करते थे. शनिवार की रात भी दोनों शराब पी रहे थे. शराब खत्म होने पर गौरव ने राकेश को शराब लाने के लिए कहा, जिसपर उसने इनकार कर दिया. बस इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और शराब के नशे में धुत गौरव ने पास में पड़ी ईंट से राकेश के सिर पर कई बार वार किया. इतना ही नहीं, वह उसे वहां पर तड़पता हुआ छोड़कर चला गया और राकेश की मौत हो गई. पुलिस ने राकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं गौरव ने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि शराब के नशे में उसने अपने दोस्त की हत्या की.

यह भी पढ़ें-पति बन रहा था प्यार में रोड़ा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

रितेश त्रिपाठी, एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शराब न लाने पर दोस्त की ईंट से कूंचकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद आरोपी दोस्त मौके से फरार हो गया. रविवार को गन्ने के खेत से जब लाश मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की. इसके बाद छानबीन में जब आरोपी पकड़ा गया तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया.

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के तिबड़ा रोड का है. यहां शनिवार की रात गन्ने के खेत में राकेश नाम के व्यक्ति की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई. रविवार को सूचना मिलने पर राकेश की लाश को पुलिस ने गन्ने के खेत से बरामद किया, जिसके बाद छानबीन शुरू की गई. पुलिस द्वारा राकेश के परिवार से जानकारी हासिल करने पर उसके दोस्त गौरव का नाम सामने आया और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी क्रम में पुलिस ने रविवार देर रात गौरव को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-गोदाम में चोरी के मकसद से गए युवक की पीट-पीट कर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, गौरव और राकेश एक दूसरे को काफी समय से जानते थे और दोनों में गहरी दोस्ती थी. दोनों साथ बैठकर शराब भी पिया करते थे. शनिवार की रात भी दोनों शराब पी रहे थे. शराब खत्म होने पर गौरव ने राकेश को शराब लाने के लिए कहा, जिसपर उसने इनकार कर दिया. बस इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और शराब के नशे में धुत गौरव ने पास में पड़ी ईंट से राकेश के सिर पर कई बार वार किया. इतना ही नहीं, वह उसे वहां पर तड़पता हुआ छोड़कर चला गया और राकेश की मौत हो गई. पुलिस ने राकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं गौरव ने पुलिस की पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि शराब के नशे में उसने अपने दोस्त की हत्या की.

यह भी पढ़ें-पति बन रहा था प्यार में रोड़ा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.