ETV Bharat / state

पूर्व निगम पार्षद चंद्रप्रकाश धरने पर बैठे, कहा- झूठे केस में फंसाया जा रहा है - चंद्रप्रकाश धरने पर बैठे

गोविंदपुरी वार्ड के पूर्व पार्षद चंद्रप्रकाश के खिलाफ एक महिला ने पुलिस में छेड़खानी और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. इस वजह से चंद्रप्रकाश धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि यह सब झूठे आरोप है और वो एमसीडी चुनाव न लड़ पाएं इसलिए ऐसा किया जा रहा है.

पूर्व निगम पार्षद चंद्रप्रकाश धरने पर बैठे
पूर्व निगम पार्षद चंद्रप्रकाश धरने पर बैठे
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 9:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के गोविंदपुरी वार्ड के पूर्व पार्षद चंद्रप्रकाश धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे झूठे केस में फंसाया जा रहा है. साजिश के तहत मेरे खिलाफ एफआईआर कराई गई है, जो लोग मुझसे चुनाव में नहीं जीत पाए वे लोग मुझे झूठा फंसा रहे हैं और मुझे जेल भेजना चाहते हैं. इसीलिए हम जनता के बीच आए हैं अगर पुलिस को गिरफ्तार करना है तो मुझे जनता के बीच से गिरफ्तार करें.

गोविंदपुरी वार्ड के पूर्व पार्षद चंद्र प्रकाश ने बताया कि 10 सालों से क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे हैं और जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीत रहे हैं. जो लोग मुझसे चुनाव नहीं जीत सकते वे साजिश के तहत फंसाना चाहते हैं, जिसको लेकर मेरे ऊपर झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है. मैं धरने पर बैठ कर जनता को सारी सच्चाई बताना चाहता हूं. अगर मुझे गिरफ्तार करना है तो जनता के बीच से पुलिस गिरफ्तार करें. मैं यहीं से गिरफ्तारी दूंगा. वहीं उन्होंने इस दौरान कालकाजी विधायक पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वे हमको फंसाना चाहती हैं, लेकिन उनको मैं चुनाव में हराकर दिखाऊंगा. उनके प्रत्याशी की जमानत पहले भी जब्त कराया हूं और आगे भी कराऊंगा.

पूर्व निगम पार्षद चंद्रप्रकाश धरने पर बैठे

ये भी पढ़ें: सालों से सड़क पर बहने वाले सीवर के गंदे पानी और कीचड़ से त्रस्त लोगों ने फूंका विधायक का पुतला

बता दें, दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाने में पूर्व पार्षद चंदप्रकाश के खिलाफ पुलिस ने एक महिला के शिकायत पर छेड़खानी और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसी को लेकर निगम पार्षद धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि उनको झूठे केस में फंसाया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली के गोविंदपुरी वार्ड के पूर्व पार्षद चंद्रप्रकाश धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे झूठे केस में फंसाया जा रहा है. साजिश के तहत मेरे खिलाफ एफआईआर कराई गई है, जो लोग मुझसे चुनाव में नहीं जीत पाए वे लोग मुझे झूठा फंसा रहे हैं और मुझे जेल भेजना चाहते हैं. इसीलिए हम जनता के बीच आए हैं अगर पुलिस को गिरफ्तार करना है तो मुझे जनता के बीच से गिरफ्तार करें.

गोविंदपुरी वार्ड के पूर्व पार्षद चंद्र प्रकाश ने बताया कि 10 सालों से क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे हैं और जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीत रहे हैं. जो लोग मुझसे चुनाव नहीं जीत सकते वे साजिश के तहत फंसाना चाहते हैं, जिसको लेकर मेरे ऊपर झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है. मैं धरने पर बैठ कर जनता को सारी सच्चाई बताना चाहता हूं. अगर मुझे गिरफ्तार करना है तो जनता के बीच से पुलिस गिरफ्तार करें. मैं यहीं से गिरफ्तारी दूंगा. वहीं उन्होंने इस दौरान कालकाजी विधायक पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वे हमको फंसाना चाहती हैं, लेकिन उनको मैं चुनाव में हराकर दिखाऊंगा. उनके प्रत्याशी की जमानत पहले भी जब्त कराया हूं और आगे भी कराऊंगा.

पूर्व निगम पार्षद चंद्रप्रकाश धरने पर बैठे

ये भी पढ़ें: सालों से सड़क पर बहने वाले सीवर के गंदे पानी और कीचड़ से त्रस्त लोगों ने फूंका विधायक का पुतला

बता दें, दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाने में पूर्व पार्षद चंदप्रकाश के खिलाफ पुलिस ने एक महिला के शिकायत पर छेड़खानी और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसी को लेकर निगम पार्षद धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि उनको झूठे केस में फंसाया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.