नई दिल्ली: तुगलकाबाद इलाके में मंगलवार शाम 6 बजे एक LPG रिफिल करने की दुकाने में आग लग गई, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तुगलकाबाद एक घनी आबादी वाला इलाका है और यहां की गलियां संकरी हैं, जिस वजह से दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी परेशानी हुई.
जानकारी के अनुसार एलपीजी गैस रिफिल करने की दुकान में गैस रिफिल करने के दौरान आग लगी थी. आग 4 मंजिला मकान तक फैल गई, जिसके बाद मकान में रहने वाले लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते आग आसपास की दुकानों तक फैल गई. इसके बाद आसपास भगदड़ भी मच गई.
पढ़ें- Tughlakabad Extension: दुकान में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
सुरक्षा के नजरिए से आसपास के इलाकों की बिजली काट दी गई. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं.