नई दिल्ली: गर्मी बढ़ने के साथ दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. गुरुवार शाम साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला मंडी के पास श्रीनिवासपुरी इलाके में गैस सिलेंडर की दुकान में अचानक आग लग गई. इसके बाद लोगों ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया.
आग लगने के दौरान अचानक धमाका भी हुआ, जिससे आग और फैल गई और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि, ओखला मंडी के पास गुरुवार रात करीब 8 बजे आग लगने की कॉल मिली थी. इसके बाद मौके पर 20 से ज्यादा अग्निशमनकर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया. आग बुझाने का काम किया जा चुका है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें-नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की झुग्गियों में लगी आग, 5 झुग्गियां पूरी तरीके से जलकर राख, कई लोग बेघर
आग लगने के बाद हुए तेज धमाके के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई, जिसके बाद आनन-फानन में घटनास्थल के पास वाली जगहों को भी खाली कराया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने में मदद की. इसके साथ किसी अन्य हादसे से बचने के लिए क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद करवाई गई और एंबुलेंस को भी बुलवाया गया. हालांकि किसी व्यक्ति के हताहत न होने के चलते इसकी जरूरत नहीं पड़ी.
यह भी पढ़ें-Fire in CNG Bus: गोकलपुरी में DTC की बस में लगी भयंकर आग