ETV Bharat / state

ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, आग बुझाने में जुटे फायरकर्मी - दिल्ली में आग की घटना

दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार को कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई.

ओखला में कबाड़ के गोदाम में लगी आग
ओखला में कबाड़ के गोदाम में लगी आग
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 7:19 PM IST

ओखला में कबाड़ के गोदाम में लगी आग

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में कबाड़ के ओपन गोदाम में भयंकर आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें बाहर तक निकलने लगी. इसी बीच फायर कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी गई और मौके पर ओखला और आसपास के फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली कई गाड़ियां तुरंत भेजी गई.

फायर से मिली जानकारी के अनुसार, कंट्रोल रूम को 4:40 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. आग बुझाने का काम अभी किया जा रहा है. 20 से ज्यादा फायरकर्मियों की टीम आग को कंट्रोल करने में लगी है. फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. अभी आग पर काबू पाया नहीं गया है. बताया जा रहा है कि जिस गोदाम में आग लगी है उसमें कबाड़ भरा हुआ था. अभी तक आग लगने की वजह का पतन नहीं चल पाया है. गोदाम के अंदर कुछ ऐसे समान रखे हुए हैं, जो बीच में आग की चपेट में आकर जल रहे हैं और पटाखे की तरह धमाका भी हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: ED केस में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला 26 अप्रैल को

बता दें, राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है और इस गर्मी के मौसम में लगातार की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो विकराल रूप ले रही हैं. आज मंगलवार को ही उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र एक कार एसेसरीज बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

दमकल विभाग के मुताबिक, चौहान बांगर की एक 3 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही 4 फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेजा गया. आग बिल्डिंग की ग्राउंड फ्लोर पर बने कार की एसेसरीज बनाने वाली फैक्ट्री में लगी थी. फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान बनने की वजह से आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया था. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर जींस फैक्ट्री है. गनीमत रही कि आग को फैलने से पहले काबू कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें: Kanjhawala Case: रोहिणी कोर्ट से सेशन कोर्ट ट्रांसफर हुआ अंजलि की मौत का मामला

ओखला में कबाड़ के गोदाम में लगी आग

नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में कबाड़ के ओपन गोदाम में भयंकर आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें बाहर तक निकलने लगी. इसी बीच फायर कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी गई और मौके पर ओखला और आसपास के फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली कई गाड़ियां तुरंत भेजी गई.

फायर से मिली जानकारी के अनुसार, कंट्रोल रूम को 4:40 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. आग बुझाने का काम अभी किया जा रहा है. 20 से ज्यादा फायरकर्मियों की टीम आग को कंट्रोल करने में लगी है. फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. अभी आग पर काबू पाया नहीं गया है. बताया जा रहा है कि जिस गोदाम में आग लगी है उसमें कबाड़ भरा हुआ था. अभी तक आग लगने की वजह का पतन नहीं चल पाया है. गोदाम के अंदर कुछ ऐसे समान रखे हुए हैं, जो बीच में आग की चपेट में आकर जल रहे हैं और पटाखे की तरह धमाका भी हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: ED केस में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला 26 अप्रैल को

बता दें, राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है और इस गर्मी के मौसम में लगातार की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो विकराल रूप ले रही हैं. आज मंगलवार को ही उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र एक कार एसेसरीज बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

दमकल विभाग के मुताबिक, चौहान बांगर की एक 3 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही 4 फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेजा गया. आग बिल्डिंग की ग्राउंड फ्लोर पर बने कार की एसेसरीज बनाने वाली फैक्ट्री में लगी थी. फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान बनने की वजह से आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया था. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर जींस फैक्ट्री है. गनीमत रही कि आग को फैलने से पहले काबू कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें: Kanjhawala Case: रोहिणी कोर्ट से सेशन कोर्ट ट्रांसफर हुआ अंजलि की मौत का मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.