नई दिल्ली : दिल्ली के ओखला फेस वन इलाके में रविवार को इलेक्ट्रिक फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर फायर की 16 गाड़ियों को भेजा गया था. आग फैक्ट्री बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर लगी थी.
दिल्ली फायर सर्विस से मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना रविवार करीब 12:00 बजे मिली थी, जिसके बाद मौके पर 16 गाड़ियों को भेजा गया जो आग बुझाने के कार्य में जुटी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के बाद आसपास धुआं ही धुआं नजर आया. बिल्डिंग से धुएं का गुबार ऊपर निकलता हुआ नजर आया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग 12:00 बजे के करीब लगी थी और बिल्डिंग से धुआं निकल रहा था. इसके बाद इसकी सूचना फायर टीम को दी गई. पहले मौके पर दो गाड़ियां पहुंची. जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो और गाड़ियां आई. तब जाकर आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली कंझावला केस में आरोपियों ने कबूला गुनाह, कहा- पता था नीचे अंजलि फंसी है
दिल्ली में ठंड के इस मौसम में भी आग लगने की घटनाएं देखी जा रही है. ग्रेटर कैलाश इलाके में नए साल के पहले दिन सीनियर सिटीजन केयर होम में आग लगने की घटना सामने आई थी. इस हादसे में दो बुजुर्गों की जान गई थी.
ईकोटेक में लगी आग
वहीं, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनि मंदिर के पास एक गोदाम में अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के मायापुरी थाने के एएसआई शंभू दयाल की मौत, ड्यूटी के दौरान बदमाश ने मारा था चाकू