ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दादरी के विधायक का आवास घेरा - एनटीपीसी के प्लांट

भारतीय किसान परिषद के बैनर तले किसानों ने मुआवजा और नौकरी समेत विभिन्न मांगाों को लेकर एनटीपीसी के प्लांट के बाहर प्रदर्शन (protesting in Greater Noida) किया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई. जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर पहले वाटर कैनन का प्रयोग किया और बाद में लाठीचार्ज किया. पुलिस ने 53 लोगों को नामजद कर 12 लोगों को हिरासत में लिया है. किसानों ने मुकदमा वापस लेने और हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई की मांग को लेकर दादरी विधायक का आवास घेर रखा (besieged residence of Dadri MLA) है.

Etv Bharat
प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 10:59 AM IST

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: एनटीपीसी के प्लांट पर भारतीय किसान परिषद के बैनर तले समान मुआवजा, गांव का विकास, प्रभावित किसान परिवार के सदस्य को स्थायी नौकरी आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन चलाया और बाद में लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में 8 लोग घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि किसानों ने पथराव किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद में चोरों ने कुरियर से लौटाए गहने, 4 दिन पहले टीचर के घर हुई थी चोरी

12 लोगों को पुलिस ने लिया है हिरासत में : एनटीपीसी के जीएम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पुलिस ने 53 नामजद और 500 अज्ञात किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सतपाल पहलवान समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया है. किसानों ने रिहाई की मांग को लेकर दादरी के विधायक तेजपाल नागर के आवास को घेर लिया और देर रात तक वहां प्रदर्शन किया. अपनी मांगों को लेकर एनटीपीसी कार्यालय पर धरना दे रहे किसानों व महिलाओं पर पुलिस का लाठीचार्ज करते हुए वीडियो वायरल होने, किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने और 12 लोगों को हिरासत में लेने के बाद किसानों में आक्रोश व्यक्त करते हुए दादरी के विधायक तेजपाल के आवास के पास डाला डेरा दिया है.

किसानों ने दादरी के विधायक का आवास घेरा

किसानों की रिहाई के बाद खत्म होगा धरना : किसानों का कहना है कि मुकदमा वापस होने और गिरफ्तार किसानों की रिहाई के बाद ही धरना को खत्म करेगे. किसानों का कहना है कि करीब डेढ़ माह पहले चेतावनी दी गई थी कि यदि एनटीपीसी प्रबंधन 31 अक्टूबर तक मांगें पूरी नहीं करता है तो एनटीपीसी पर तालाबंदी की जाएगी. किसानों ने पहले की गई घोषणा के अनुसार मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए. किसान एनटीपीसी के अंदर जाने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने समझाया, लेकिन वे नहीं माने. इस दौरान किसानों और वहां मौजूद पुलिस के जवानों के बीच झड़प हो गई. ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि एनटीपीसी के पास किसान संगठन की ओर से किए जा रहे धरना- प्रदर्शन के दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों को एनटीपीसी प्लांट के अंदर जबरन घुसकर विद्युत उत्पादन को बाधित करने का प्रयास करने पर हल्का बल प्रयोग करते हुए वाटर कैनन का प्रयोग किया गया. प्रदर्शनकारियों ने वहां मौजूद पुलिस बल पर पथराव किया और प्लांट को क्षति पहुंचाने का भी पूरा प्रयास किया गया. इसके बारे में एनटीपीसी के जीएम की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर जारचा पुलिस ने एफआईआर दर्ज ही है और कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद में गर्लफ्रेंड के साथ रहने के लिए पत‍ि ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश, पढ़ें पूरा मामला

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: एनटीपीसी के प्लांट पर भारतीय किसान परिषद के बैनर तले समान मुआवजा, गांव का विकास, प्रभावित किसान परिवार के सदस्य को स्थायी नौकरी आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन चलाया और बाद में लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में 8 लोग घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि किसानों ने पथराव किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद में चोरों ने कुरियर से लौटाए गहने, 4 दिन पहले टीचर के घर हुई थी चोरी

12 लोगों को पुलिस ने लिया है हिरासत में : एनटीपीसी के जीएम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पुलिस ने 53 नामजद और 500 अज्ञात किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सतपाल पहलवान समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया है. किसानों ने रिहाई की मांग को लेकर दादरी के विधायक तेजपाल नागर के आवास को घेर लिया और देर रात तक वहां प्रदर्शन किया. अपनी मांगों को लेकर एनटीपीसी कार्यालय पर धरना दे रहे किसानों व महिलाओं पर पुलिस का लाठीचार्ज करते हुए वीडियो वायरल होने, किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने और 12 लोगों को हिरासत में लेने के बाद किसानों में आक्रोश व्यक्त करते हुए दादरी के विधायक तेजपाल के आवास के पास डाला डेरा दिया है.

किसानों ने दादरी के विधायक का आवास घेरा

किसानों की रिहाई के बाद खत्म होगा धरना : किसानों का कहना है कि मुकदमा वापस होने और गिरफ्तार किसानों की रिहाई के बाद ही धरना को खत्म करेगे. किसानों का कहना है कि करीब डेढ़ माह पहले चेतावनी दी गई थी कि यदि एनटीपीसी प्रबंधन 31 अक्टूबर तक मांगें पूरी नहीं करता है तो एनटीपीसी पर तालाबंदी की जाएगी. किसानों ने पहले की गई घोषणा के अनुसार मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए. किसान एनटीपीसी के अंदर जाने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने समझाया, लेकिन वे नहीं माने. इस दौरान किसानों और वहां मौजूद पुलिस के जवानों के बीच झड़प हो गई. ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि एनटीपीसी के पास किसान संगठन की ओर से किए जा रहे धरना- प्रदर्शन के दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों को एनटीपीसी प्लांट के अंदर जबरन घुसकर विद्युत उत्पादन को बाधित करने का प्रयास करने पर हल्का बल प्रयोग करते हुए वाटर कैनन का प्रयोग किया गया. प्रदर्शनकारियों ने वहां मौजूद पुलिस बल पर पथराव किया और प्लांट को क्षति पहुंचाने का भी पूरा प्रयास किया गया. इसके बारे में एनटीपीसी के जीएम की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर जारचा पुलिस ने एफआईआर दर्ज ही है और कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- गाजियाबाद में गर्लफ्रेंड के साथ रहने के लिए पत‍ि ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश, पढ़ें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.