ETV Bharat / state

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में गैस पाइपलाइन में हुआ धमाका, 2 लोग घायल - फैक्ट्री में आग लगने की घटना

दिल्ली में शनिवार को गोविंदपुरी इलाके में गैस पाइपलाइन में धमाका हो गया. यह धमाका पाइपलाइन की टेस्टिंग के दौरान हुआ. मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

Explosion in gas pipeline in Govindpuri area
Explosion in gas pipeline in Govindpuri area
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 9:24 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 10:51 PM IST

प्रकाश कुमार, स्थानीय

नई दिल्ली: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शनिवार को शाम उस समय अफरा तफरी मच गई, जब चेकिंग के दौरान यहां निर्माणाधीन गैस पाइपलाइन में तेज धमाका हुआ. धमाके की चपेट में आकर दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला. फिलहाल घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार शाम को गोविंदपुरी इलाके के गली नंबर पांच में निर्माणाधीन गैस पाइपलाइन में जब चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान काफी तेज धमाका हो गया. घटना करीब शाम चार बजे के करीब घटी. उन्होंने बताया कि गोविंदपुरी इलाके में गैस पाइपलाइन डाली गई है और उसी की टेस्टिंग की जा रही है. बताया गया कि धमाके का कारण जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.

हाल ही में दिल्ली की एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई थी. आग लगने के दौरान फैक्ट्री में ब्लास्ट भी हुआ और घटना में नौ लोग झुलस गए थे. इनमें दो पुलिसकर्मी भी थे. बताया गया था कि फैक्ट्री में एलपीजी सिलेंडर रखे हुए जिनमें आग की चपेट में आने के कारण विस्फोट हो गया था, जिसपर फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के गांधी नगर में प्लाईवुड की दुकान में लगी भीषण आग को बुझाया गया

डीसीपी राजेश देव ने बताया कि शनिवार शाम 4 बजे पुलिस को गैस की पाइपलाइन में धमाका होने की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने कहा कि आईजीएल गैस पाइपलाइन का प्रेशर चेक किया जा रहा था. इसी दौरान धमाका हुआ, जिससे एक व्यक्ति को पेट और हाथ में चोट लगी लगी. घायल की पहचान 39 वर्षीय हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है और उसके स्टेटमेंट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Delhi Fire: मायापुरी की फैक्ट्री में आग लगने के दौरान विस्फोट, घटना का CCTV फुटेज आया सामने

प्रकाश कुमार, स्थानीय

नई दिल्ली: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शनिवार को शाम उस समय अफरा तफरी मच गई, जब चेकिंग के दौरान यहां निर्माणाधीन गैस पाइपलाइन में तेज धमाका हुआ. धमाके की चपेट में आकर दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला. फिलहाल घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार शाम को गोविंदपुरी इलाके के गली नंबर पांच में निर्माणाधीन गैस पाइपलाइन में जब चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान काफी तेज धमाका हो गया. घटना करीब शाम चार बजे के करीब घटी. उन्होंने बताया कि गोविंदपुरी इलाके में गैस पाइपलाइन डाली गई है और उसी की टेस्टिंग की जा रही है. बताया गया कि धमाके का कारण जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.

हाल ही में दिल्ली की एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई थी. आग लगने के दौरान फैक्ट्री में ब्लास्ट भी हुआ और घटना में नौ लोग झुलस गए थे. इनमें दो पुलिसकर्मी भी थे. बताया गया था कि फैक्ट्री में एलपीजी सिलेंडर रखे हुए जिनमें आग की चपेट में आने के कारण विस्फोट हो गया था, जिसपर फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के गांधी नगर में प्लाईवुड की दुकान में लगी भीषण आग को बुझाया गया

डीसीपी राजेश देव ने बताया कि शनिवार शाम 4 बजे पुलिस को गैस की पाइपलाइन में धमाका होने की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने कहा कि आईजीएल गैस पाइपलाइन का प्रेशर चेक किया जा रहा था. इसी दौरान धमाका हुआ, जिससे एक व्यक्ति को पेट और हाथ में चोट लगी लगी. घायल की पहचान 39 वर्षीय हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है और उसके स्टेटमेंट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Delhi Fire: मायापुरी की फैक्ट्री में आग लगने के दौरान विस्फोट, घटना का CCTV फुटेज आया सामने

Last Updated : Aug 12, 2023, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.